• January 17, 2025

हमर स्वस्थ्य लइका अभियान: कुपोषण मुक्त समाज की ओर एक कदम

हमर स्वस्थ्य लइका अभियान: कुपोषण मुक्त समाज की ओर एक कदम

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हमर स्वस्थ्य लइका अभियान के अंतर्गत जिले में कुपोषण और एनीमिया की समस्या को समाप्त करने हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों, महिलाओं और बालिकाओं में पोषण संबंधी समस्याओं को दूर कर एक सुपोषित समाज का निर्माण करना है।*
*परियोजना साजा के अंतर्गत सेक्टर बोरतरा के ग्राम कोरवाय स्थित स्कूल परिसर में मास्टर ट्रेनर सीता चंद्रवंशी और परिवेक्षक लता दीक्षित ने कुपोषित बच्चों के घरों का दौरा कर पोषण जागरूकता के लिए सुपोषण भेंट आयोजित की। इसमें पंच, जनप्रतिनिधि, महिलाओं, बच्चों के पालकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिन, और स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया।
सुपोषण के मुख्य बिंदु पोषण के पाँच सुत्र -(1) पहले 1000 दिनों में बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।(2) विटामिन c से भरपूर भोजन, (3) आयरन, कैल्शियम, IFA सिरफ, एलबेंडाजोल गोली का नियमित डोज़ लेना (4)दस्त होने पर ORS एवं जिंक की दवाई और व्यक्तिगत साफ-सफाई एवं आस पास के पर्यावरण की साफ् सफाई।
परिवेक्षक श्रीमती लता दीक्षित ने “मां के नाम पेड़” योजना के तहत मुनगा पौधे वितरित किए और उसके पोषण संबंधी लाभ बताए। साथ ही अलसी, रागी, और स्थानीय साग-भाजी जैसे मुनगा, पालक, चौलाई, मेथी आदि के सेवन पर जोर दिया गया। फल और मौसमी आहार जैसे केला, संतरा, आंवला, अमरूद, और बेर खाने की सलाह दी गई।
ग्राम कोरवाय और पिपरिया के 12 कुपोषित बच्चों के घरों में भ्रमण कर उनके पालकों को पोषण संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में 36 मुनगा और आंवला पौधे वितरित किए गए और उपस्थित लोगों ने सुपोषण शपथ ली।
कार्यक्रम में यह पाया गया कि पालकों को पोषण संबंधी जानकारी की कमी है, विशेषकर बच्चों को विटामिन सी युक्त आहार नहीं दिया जा रहा है। क्रेस कार्यकर्ता श्रीमती पूर्णिमा वर्मा और द्रोपदी वर्मा का विशेष योगदान रहा।
श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ने सभी पालकों से बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक रहने की अपील की। यह अभियान जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…