- January 26, 2025
कंडरका में प्राचार्य और प्रधान पाठक भिड़े, प्रधान पाठक ने प्राचार्य पर लगाया ट्रांसफर की धमकी देकर अभद्रता करने का आरोप
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा|
शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कंडरका के संकुल प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्र झा पर प्रधान पाठकों ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बेरला बीईओ को ज्ञापन सौंपा। आवेदन में बताया गया है कि संकुल प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्र झा 18 जनवरी को बोरसी के शासकीय प्राथमिक शाला में बैठक रखे थे। जहां प्राचार्य ने प्रधान पाठक योगेश कुमार निर्मलकर के साथ अभद्र व्यवहार किया। योगेश का आरोप है कि राजेंद्र झा ने ट्रांसफर की धमकी देते हुए ऑफिस से बाहर करने कहा। इस घटना क्रम के के बाद से संकुल के प्रधान पाठक किसी भी संकुल की बैठक में शामिल नहीं होने की बात कही है। ज्ञापन सौंपने वालों में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोरसी के प्रधानपाठक विष्णु साहू, ललित कुमार परगनिहा शामिल रहे। इसके बाद मामले में जांच शुरू हो गई है। विवाद किन कारणों से हुआ, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल प्राचार्य के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है। हटाने की मांग उठने लगी है
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,