- January 26, 2025
विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने किया ध्वजारोहण, तीन रंग के गुब्बारे शांति स्वरूप आकाश में छोड़े गए
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा ।
गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया । गणतंत्र दिवस के मौके पर ज़िला मुख्यालय बेमेतरा के मुख्य समारोह में विधायक आरंग गुरु खुशवंत साहेब ध्वजारोहण कर परेड की सलामी मिली । मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। गणतंत्र दिवस समारोह बेमेतरा के बेसिक मैदान में आयोजित किया गया था।
उन्होंने ने तीन रंग के गुब्बारे शांति स्वरूप आकाश में छोड़े। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, श्री ईश्वर साहू,कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक,श्री सी रामकृष्ण सहित अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह ज़िला मुख्यालय के बेसिक मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ख़ुशवंत साहेब द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात अर्द्ध सैनिक बलों, पुलिस एवं नगर सेना की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी गयी । इसके बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा।
*वही पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यपालन, पशुपालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,उद्यानिकी,पशु चिकित्सा विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग,मत्स्य, इत्यादि विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों एवं विभागीय गतिविधियों पर आधारित आकर्षक झांकी प्रदर्शित की गयी । स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुति दी गयी ।
गणतंत्र दिवस समारोह में शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया । वहीं उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन करने के लिए पुलिस जवानों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, स्वच्छता कर्मचारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,