• October 4, 2023

 ब्रेव अकादमी के 35 बच्चो ने जीता गोल्ड

 ब्रेव अकादमी के 35 बच्चो ने जीता गोल्ड

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज :

मार्शल आर्ट,जी जित्शु टूर्नामेंट का आयोजन जिनियस पब्लिक स्कूल साजा में हुआ। जीनियस पब्लिक स्कूल में जिसमें 70 बच्चों ने प्रतिभागियों के रुप में टूर्नामेंट में भाग लिया। जिसमें थान खमरिया से 20, देवकर सेजस स्कूल से 10 बच्चों ने भाग लिया। जीनियस पब्लिक स्कूल के बच्चों और ब्रेव अकादमी से बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में 35 बच्चों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 6 बच्चों ने सिल्वर मेडल और एक बच्चे ने ब्रांच मेडल प्राप्त किया। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका जिनकी थी। विशेष अतिथि के रूप में धनंजय सिंह, योगेश बागरेचा , जगर वर्मा , मनीष सिंह, रूपेंद्र सिंह चंदेल की मुख्य भूमिका रही। जिन बच्चों का सिलेक्शन हुआ, जिन्होंने गोल्ड मेडल ब्रॉन्ज मेडल सिल्वर मेडल प्राप्त किया। उन्हें राज्य स्तरीय गेम के लिए जो नवंबर और दिसंबर में होने के हैं उसमें उनका सिलेक्शन किया गया है। इस गेम में जिन्होंने रैफर शिप की उसमें सुरेश शांडिल्य बालोद से और बाबूराव जैनबंधु राजनांदगांव से उपस्थित रहे , जिनके द्वारा प्रमाणपत्र मेडल दिया गया । उसमें छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन के सेक्रेटरी योगेश कुमार तिवारी द्वारा प्रमाण पत्र और विजेता प्रतिभागियों को दिया गया। आगे आने वाले समय में एक बड़ी बैठक रखी जायेगी, जिसमें छत्तीसगढ़ में बच्चों के सर्वांगीण विकास की योजना रखी जायेगी। 15 प्रतिभागी ब्रेव एकेडमी साजा के थे। धनंजय सिंह प्रिंसिपल और जग्गर वर्मा,योगेश बागरेचा,मनीष सिंह ये तीनों ही डायरेक्टर हैं। जिन बच्चों ने मेडल प्राप्त किया उनके नाम इस प्रकार है। मौली यदू, सानवी वर्मा, जिया राजपूत, महिमा पटेल, जागृति निषाद, सबा परवीन, सानिया परवीन, विनय मानिकपुरी, पुष्कर यदू, गगन ठाकुर, युगश्री नेताम, सात्विक शर्मा , नैतिक चौबे, वीर वर्मा , श्रेगकौशल शर्मा, खेमलाल साहू, अभिनव गोयल, ओम पटेल, वंश पटेल , शिवम वर्मा, आदि शामिल हैं।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…