- February 8, 2025
जगाव वोटर अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनज़र जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए लगातार रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। “जगाव वोटर” अभियान के अंतर्गत आज नगर पालिका परिषद् में स्वच्छता दीदियों ने एक विशेष मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली का उद्देश्य मतदाताओं को उनके मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करना और आगामी 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। इस अभियान में स्वच्छता दीदियों ने भाग लेकर आम नागरिकों को यह संदेश दिया कि मतदान सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। उनका यह प्रयास था कि हर एक मतदाता अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित हो और अपने क्षेत्र के विकास में भागीदार बने।
कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट रणबीर शर्मा ने इस अवसर पर जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदान करें। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र की सशक्त नींव तभी बन सकती है, जब हम सभी मिलकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। शत-प्रतिशत मतदान ही स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र की पहचान है।” कलेक्टर ने जिले में जागरूकता फैलाने के लिए कई रैलियों और कार्यक्रमों का आयोजन करने की बात कही, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग ले सकें। जिला प्रशासन के प्रयासों में रैलियों के साथ-साथ विभिन्न माध्यमों से जनजागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर, बैनर, और स्थानीय मीडिया का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी इस अभियान को बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है, ताकि विशेषकर युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा सके। प्रदेश में 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के लिए जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि इस बार बेमेतरा जिले में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो और लोग बिना किसी दबाव या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,