• October 10, 2023

बेमेतरा में 17 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना

बेमेतरा में 17 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा, साजा और नवागढ़ के लिए द्वितीय चरण में निर्वाचन होगा। निर्वाचन की अधिसूचना 21.10.2023 शनिवार को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 30 /10 /2023 सोमवार , नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा 31/10 /2023 मंगलवार , नाम वापसी की अंतिम तारीख 2/ 11/ 2023 गुरुवार, मतदान तिथि 17/ 11/ 2023 शुक्रवार, मतगणना तिथि 3.12.2023 रविवार को होगी। निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण 5/ 12/ 2023 मंगलवार को होगी। आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम जारी किए जाने के उपरांत जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। जिले में स्थित समस्त सार्वजनिक स्थल /भवनो में लगाए गए पोस्टर, बैनर , पाम्पलेट , कट आउट वॉल राइटिंग का चिन्हांकन करने तत्काल हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। लोक धन से लगाए गए सभी होर्डिंग ,कट आउट के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल हटाने हेतु निर्देशित कर आदर्श आचार संहिता का पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए तहसील स्तर पर टीम का गठन किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 68 साजा के लिए विश्वासराव मस्के अनुविभागीय अधिकारी(रा.)साजा रिटर्निंग अधिकारी होंगे, तथा तहसीलदार साजा एवं थानखमरिया को सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। विधानसभा 69 बेमेतरा के लिए सुश्री सुरुचि सिंह अनुविभागीय अधिकारी(रा.) बेमेतरा रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार बेमेतरा एवं बेरला को सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं । इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ के लिए भूपेंद्र सिंह जोशी, अनुविभागीय अधिकारी(रा.) नवागढ़ रिटर्निंग अधिकारी होंगे तथा तहसीलदार नवागढ़ तथा नांदघाट को सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नामांकन प्राप्त करने का कार्य संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा में किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र 68 साजा का नामांकन कक्ष क्रमांक 31, अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष में , विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा का नामांकन कक्ष क्रमांक 02, कलेक्टर न्यायालय कक्ष तथा 70 नवागढ़ का नामांकन कक्ष क्रमांक 06 में प्राप्त किया जाएगा। नामांकन हेतु निक्षेप राशि ₹10,000 तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए राशि ₹5,000 निर्धारित निश्चित है। आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के उपरांत जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश धारा 144 लागू किया गया है ।इसके साथ ही लाइसेंसी शस्त्र थाने में जमा कराए जाने हेतु आदेश जारी किया गया है तथा सभी अधिकारी/ कर्मचारियों के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ।निर्वाचन में अभ्यर्थीयो के चुनाव प्रचार में व्यय की सीमा 40 लाख निर्धारित की गई है। व्यय पर निगरानी हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के तहत अलग-अलग दल गठित किए गए हैं।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, रिपोर्टर बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…