- October 13, 2023
कांग्रेस और भाजपा बेमेतरा से साहू समाज को प्रतिनिधित्व दे, अन्यथा पिछड़ा वर्ग से किसी को दें
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
जिला साहू संघ बेमेतरा ने बैठक कर कांग्रेस और भाजपा से साहू समाज को विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। अध्यक्ष गेंदराम साहू बैठक में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बेमेतरा में साहू समाज की बहुल्यता है। इस वजह से उनके समाज से किसी को उम्मीदवार बनाया जाए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। गेंदराम साहू ने कहा कि पार्टियों से निवेदन है कि साहू समाज से ही प्रत्याशी चयन के लिए जो नाम घोषित होने वाले हैं उसमें साहू समाज के योग्य और सक्षम उम्मीदवार को अवसर दिया जावे। साहू समाज को वंचित न किया जाए । यदि बेमेतरा साहू समाज को टिकट नहीं मिलता तो पिछड़ा वर्ग को मौका दिया जाए। उनका यह भी कहना है कि साहू समाज आज बहुत ही सशक्त और योग्य लोगों से मिलकर खड़ा हुआ एक स्तंभ है।अभी के चुनाव में साहू समाज की भूमिका अहम होगी। इस विषय की जानकारी उमाशंकर साहू, ग्राम डोंगितराई साजा और भूषण साहू थान खमरिया ने दी।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, रिपोर्टर बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,