• February 27, 2025

महाशिवरात्रि पर निकली महाकाल की भव्य बारात, विधायक दीपेश साहू ने किया स्वागत

महाशिवरात्रि पर निकली महाकाल की भव्य बारात, विधायक दीपेश साहू ने किया स्वागत

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर में महाकाल भक्त समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महाकाल स्वयं भूत-प्रेत और अघोरियों की बारात के साथ नगर भ्रमण पर निकले। यह अनूठी शोभायात्रा माँ भद्रकाली मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों गौरव पथ, महामाया मंदिर, गस्ती चौक सिग्नल चौक परशुराम चौक मे संपन्न हुई।यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की भव्य झांकी के दर्शन किए और श्रद्धा से ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष किए। आयोजन में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी, जिन्होंने महादेव के इस दिव्य रूप के दर्शन कर धन्यता महसूस की।

शहर के सिंगनल चौक पर विधायक दीपेश साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया और नगरवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें भक्ति, समर्पण और आत्मशुद्धि का संदेश देता है।
विधायक दीपेश साहू ने नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व भगवान शिव की भक्ति, समर्पण और आध्यात्मिक ऊर्जा को जागृत करने का पर्व है। उन्होंने कहा, “महाशिवरात्रि हमें जीवन में सच्चाई, धर्म और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। भगवान शिव की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहे।”
विधायक ने नगर में निकली महाकाल की भव्य शोभायात्रा का स्वागत करते हुए श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर उनकी आस्था और भक्ति को नमन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता, शांति और सद्भाव का संदेश देते हैं।
उन्होंने सभी नगरवासियों से धर्म, सेवा और सामाजिक समरसता को बनाए रखने का आह्वान किया और भगवान भोलेनाथ से सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आयोजन में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता, श्रद्धालु, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरा नगर ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा और भक्तिभाव में डूब गया।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,


Related News

लोगों के दिलों में आज भी स्मृति के रुप में विद्यमान है प्रताप

लोगों के दिलों में आज भी स्मृति के रुप में विद्यमान है…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। अंचल के वरिष्ठ नेता व प्रखर समाज सेवी स्व. प्रताप मध्यानी की 13…
सभापति के चयन के बाद एम.आई.सी. के गठन की कवायद,  बंजारे, कोसरे, देवनारायण,मनीष व नीलेश के साथ कई महिला पार्षदों की चर्चा

सभापति के चयन के बाद एम.आई.सी. के गठन की कवायद,  बंजारे, कोसरे,…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग । सभापति के निर्वाचन के बाद नगर निगम के एमआईसी के गठन…
अंजोरा,भरदा,भानपुरी चिरपोटी, अंडा,निकुम के मार्गों पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल, विधायक ललित चंद्राकर के प्रयासों से मिलेगी मंजूरी

अंजोरा,भरदा,भानपुरी चिरपोटी, अंडा,निकुम के मार्गों पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल, विधायक ललित…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पहल पर दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों…