- February 27, 2025
जिला कलेक्ट्रेट परिसर में महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक व भंडारा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा।
जिले के संयुक्त कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में जिले के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों सहित श्रद्धालु भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। अवकाश होने के कारण भंडारा-प्रसाद का आयोजन आज संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं एसएसपी श्री रामकृष्ण साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में भक्तों ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से माहौल भक्तिमय बना रहा। शिवभक्तों ने शिवलिंग का दुग्धाभिषेक कर रुद्राभिषेक में भाग लिया। समर्पित भाव से किए गए इस आयोजन से जिले में आध्यात्मिक उत्साह देखने को मिला। पंडित श्री अभिषेक दुबे ने भक्तगणों को मस्तक पर टीका लगा कर आशीर्वाद दिया ।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,