- February 28, 2025
बेमेतरा जिला 30 जून तक सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित, बिना अनुमति के नलकूप खनन पर प्रतिबंधित

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। गर्मी के मौसम में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने छत्तीसगढ़ पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 (क्रमांक-3) 1987 की धारा 03 के तहत बेमेतरा जिले को 1 मार्च 2025 से 30 जून 2025 या मानसून आगमन (जो भी बाद में हो) तक जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है।
इस अवधि में बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के नया नलकूप खनन प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) को पूरे जिले में और नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को अपने नगरीय निकाय सीमा के भीतर केवल पेयजल आपूर्ति के लिए नलकूप खनन की अनुमति होगी। इन एजेंसियों को खुदाई किए गए नलकूपों की जानकारी प्राधिकृत अधिकारी को भेजनी होगी।
प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति
पेयजल संकट के मद्देनजर नलकूप खनन की अनुमति देने के लिए निम्नलिखित अधिकारियों को प्राधिकृत किया गया है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (ADM), बेमेतरा – बेमेतरा नगर पालिका परिषद सीमा के तहत आने वाले क्षेत्र के लिए होंगे । संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) – बेमेतरा, साजा, बेरला और नवागढ़ – अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। यह निर्णय गर्मी में जल संकट से निपटने और भूजल स्तर के संरक्षण के उद्देश्य से लिया गया है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जल संरक्षण को प्राथमिकता दें और अनावश्यक जल दोहन से बचें।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,