- February 28, 2025
इंदिरा गांधी कृषि यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ टुटेजा ने केवीके बेमेतरा का किया निरीक्षण, हाई टेक नर्सरी के बारे में दी जानकारी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के निदेशक विस्तार सेवायें डॉ. एस. एस. टूटेजा ने कृषि विज्ञान केन्द्र (केवीके)बेमेतरा द्वारा संचालित विभिन्न कृषि गतिविधियों का निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया।
भ्रमण के दौरान केविके बेमेतरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख तोषण कुमार ठाकुर ने केन्द्र में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने हाई टेक नर्सरी में सब्जी वर्गीय पौध सामग्री उत्पादन, मनरेगा अंतर्गत स्माल नर्सरी में फलदार पौध उत्पादन, अनाज, दलहन एवं तिलहनी फसलों के प्रजनक, आधार एवं प्रमाणित बीज उत्पादन, तालाबों में मत्स्य पालन, केचुआं खाद उत्पादन, समूह फसल प्रदर्शन एवं सीड हब कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।
डॉ. एस. एस. टूटेजा ने हाई टेक नर्सरी की उन्नति एवं गेहूं की किस्म ‘कनिष्का’ के प्रजनक बीज उत्पादन की सराहना की। इसके साथ ही सुगंधित फसलों – लेमन ग्रास, पामारोजा एवं सिट्रोनिला से तेल निकालने हेतु भाप आस्वन मशीन के उपयोग को और अधिक बढ़ावा देने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. जितेन्द्र कुमार जोशी ने मनरेगा योजना के तहत जिले के चयनित ग्राम पंचायतों में किए गए फलदार पौधरोपण कार्यों की स्थिति की जानकारी भी निदेशक महोदय को प्रदान की।डॉ. टूटेजा ने केवीके बेमेतरा की गतिविधियों की सराहना करते हुए कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को बढ़ावा देने एवं किसानों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन से केविके के वैज्ञानिकों और कृषि विशेषज्ञों को अपने कार्यों में और अधिक गति व नवीनता लाने की प्रेरणा मिली।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,