• March 5, 2025

नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों ने ली शपथ, सांसद बघेल ने कहा- नगर की बुनियादी सुविधाओं में एकजुट होकर बेहतर काम करें

नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों ने ली शपथ, सांसद बघेल ने कहा- नगर की बुनियादी सुविधाओं में एकजुट होकर बेहतर काम करें

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा।

बेमेतरा कृषि उपज मंडी मैदान के मंच में अध्यक्ष विजय सिन्हा और पार्षदों ने शपथ ली , अनुविभागीय अधिकारी दिव्या वर्मा ने दिलाई सत्य निष्ठा की शपथ, इस अवसर पर मुख्य रूप से अतिथि विजय बघेल , लाभचंद बाफना के साथ विधायक दीपेश साहू ,अवधेश चंदेल ,राजेंद्र शर्मा,प्रहलाद रजक, उपस्थित रहे, विधायक दीपेश साहू ने विजय सिंहा के साथ सभी पार्षद को शुभकामनाएं और बधाइयां दी ,बेमेतरा के विकास में उनके योगदान के लिए विजय बघेल ने नवनियुक्त अध्यक्ष और पार्षदो को मेहनत ,अनुभव का उपयोग जनता की सेवा में समर्पित करने की बात कही। उन्होंने विजय सिंहा की बात की और कहा की वे अपनी सेवा भावना से जनता के हित की चिंता करते रहते है, इसलिए आज अध्यक्ष पद तक पहुंचे। इस कार्यक्रम में बेमेतरा के विभिन्न वार्डों से आए लोगों ने भी मंच में उपस्थित होकर नव नियुक्त अध्यक्ष विजय सिन्हा और पार्षद बने सभी जनों को बधाई दी।

बेमेतरा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह भव्य आयोजन जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में किया गया, जहां बेमेतरा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा और नवनिर्वाचित पार्षदों ने अपने पद की शपथ ली।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल उपस्थित थे, जिनके साथ बेमेतरा के विधायक श्री दीपेश साहू के साथ साथ पूर्व साजा के विधायक लाभचंद बाफना, पूर्व बेमेतरा के विधायक अवधेश चंदेल सहित सर्वश्री परमेश्वर वर्मा, प्रह्लाद रजक, अजय साहू, राजेंद्र शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । अतिथियों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को शुभकामनाएँ देते हुए नगर के विकास और कल्याण के लिए उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की।
*इस महत्वपूर्ण अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक, स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। समारोह का समापन नगर के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ हुआ, जिससे बेमेतरा नगर के भविष्य की नई आशाएं और संभावनाएं जुड़ी हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पूर्व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिससे समारोह का माहौल और भी उल्लासपूर्ण बन गया। दोपहर 2 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ और उसके बाद शाम 4 बजे से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सिन्हा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद की शपथ ली|”इसके पश्चात एक -एक करके पार्षदों ने बारी- बारी से शपथ लिया | कार्यक्रम के दौरान, प्रमुख अतिथि सांसद विजय बघेल और विधायक दिपेश साहू ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में नगर के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नगर के सर्वांगीण विकास की दिशा में सहयोग देने का आश्वासन दिया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि वे नगर के विकास हेतु केंद्र सरकार से हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे, ताकि नगर की बुनियादी सुविधाओं में सुधार हो और नागरिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठे। उन्होंने कहा कि नगर की बुनियादी सुविधाओं में एक जुट हो कर बेहतर काम करें|
वहीं विधायक दिपेश साहू ने राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नगर के विकास में शामिल करने का संकल्प लिया और नगर की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का वादा किया। दोनों अतिथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों से आग्रह किया कि वे नगर की समस्याओं को समझते हुए पारदर्शी और जनकल्याणकारी नीतियों को प्राथमिकता दें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नगर का विकास सभी वर्गों के समन्वय से ही संभव है, और सभी निर्वाचित सदस्यों को एकजुट होकर नगर के हित में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अतिथियों के विचारों का स्वागत किया और नगर के उज्ज्वल भविष्य की आशा जताई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान श्री विजय सिन्हा ने नगर के विकास, स्वच्छता, और नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के प्रति अपने समर्पण को प्रकट किया और कहा कि वे पार्षदों के साथ मिलकर बेमेतरा नगर को एक आदर्श नगर बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,


Related News

नव निर्वाचित सरपंच व पंच ने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर से मिलकर आभार व्यक्त किया

नव निर्वाचित सरपंच व पंच ने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर से…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   स्थानीय चुनाव में भाजपा के खेमें में जीत की बड़ी खुशी आई है…
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने सवाल किया : अगर बघेल और कांग्रेस नेताओं ने कोई गलत काम नहीं किया है, तो फिर जाँच और छापों से इतने बदहवास क्यों हैं?

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने सवाल किया : अगर बघेल और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री समेत…
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की नौटंकी से जनता नहीं होगी भ्रमित- भाजपा

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की नौटंकी से जनता नहीं होगी भ्रमित- भाजपा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। महादेव एप्प के संदेहियों पर हुई दबिश की कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस के…