- October 14, 2023
गर्रा बेमेतरा में पीएम आवासों की गड़बड़ी, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा मकान
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा जिले के ग्राम गर्रा में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मनमाने ढंग से नाम जोड़े और हटाए जा रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर पीएस एल्मा से की है। शिकायत के बाद भी उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। आवास के लिए आवेदन करने वाले पत्र बताए गए हैं, लेकिन उन्हें आवास नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों पर आरोप लगाया है कि अपने चहेतों को मकान दिया जा रहा है, गरीब जरूरतमंदों का हक मारा जा रहा है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मामले में दखल देकर गरीबों को उनका हक दिलाने की मांग की गई है। योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान के लिए चार किश्तों में करीब ढाई लाख रुपए दिए जाने हैं। स्वीकृति के बाद राशि नहीं मिल पाई। शासन से मिली राशि वापस हो गई। इसके बाद नए सिरे से सर्वे कराया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनका हक मारा गया है। आज वे झोपड़े में रहने मजबूर हैं।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, रिपोर्टर बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553,6265741003,