- March 9, 2025
जिले की कई पंचायतों में महिलाएँ अध्यक्ष से लेकर सरपंच और पार्षद के रूप में अपनी सेवाएँ दे रही हैं, जिससे स्थानीय शासन व्यवस्था में उनका प्रभाव बढ़ा : कल्पना तिवारी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। भारत रत्ना पैलेस में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित वृहद महतारी वंदन सम्मेलन में संबोधित करते हुए जिला पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि विभिन्न विभागों की 46 महिलाओं को सम्मानित किया। महिला एवं बाल विकास विभाग, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत स्तर की उन कर्मठ महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने कार्यों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया और अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर सेवा का परिचय दिया है।
सम्मेलन में मंत्री दयाल दास बघेल, विधायक बेमेतरा दीपेश साहू, विधायक साजा ईश्वर साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा सहित जनप्रतिनिधि , अजय साहू,राजेंद्र शर्मा, योगेश तिवारी एवं पूर्व सहित बढ़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी । इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी ,94255 64553, 626574 1003,