• April 7, 2023

मनरेगा के तहत बनाए तालाब और बारिश के पानी को सहेजने बनाए गए स्टोरेज सेंटर अभी से सूख गए, कुछ सूखने के कगार पर, अब अभियान चलाकर सहेजने की कोशिश

मनरेगा के तहत बनाए तालाब और बारिश के पानी को सहेजने बनाए गए स्टोरेज सेंटर अभी से सूख गए, कुछ सूखने के कगार पर, अब अभियान चलाकर सहेजने की कोशिश

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

आजादी के अमृत महोत्सव को विशेष बनाने जिले में विभिन्न गतिविधियां संचालित

महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वृक्ष माला नदी तट संरक्षण अभियान की शुरुआत

वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण संवर्धन संबंधी गतिविधियों का किया जा रहा संचालन

बेमेतरा- मनरेगा के तहत तालाबों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर कराए गए अधिकांश काम अनियमितता की भेंट चढ़ गए हैं। बनाए गए ऐसे तालाब गर्मी के आते ही सूख गए हैं। वहीं बारिश के पानी को सहजने के लिए बनाए गए स्टोरेज सेंटर खाली पड़े हैं। जहां थोड़ा बहुत पानी है, वह भी अगले 15 दिनों में सूख जाएंगे। इधर बढ़ती गर्मी और पानी की जरूरत को देखते हुए तांदुला नदी से पानी छोड़ा गया, ताकि बेरला और इसके आसपास के तालाबों को भरकर निस्तारी के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सके। अब तालाब और नदियों के किनारों पर अभियान चलाकर संरक्षण और संवर्धन के प्रयास शुरू किए गए हैं।

भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव को विशेष बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी क्रम में बेमेतरा जिले में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वृक्ष माला नदी तट संरक्षण अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत 01 मार्च से 15 अगस्त तक विभिन्न प्रकार की वृक्षारोपण के साथ-साथ जल संरक्षण संवर्धन संबंधी गतिविधियां संचालित की जा रही है। नदियों के प्रवाह को बारहमासी बनाए रखने के साथ-साथ निरंतरता लाने के लिए कलेक्टर बेमेतरा श्री पदुम सिंह एल्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती लीना कमलेश मंडावी द्वारा विशेष प्रयास करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पौधरोपण कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिससे नदी की धारा का प्रवाह बारहमासी बना रहे ताकि जल स्तर में वृद्धि हो और नदी के आस-पास हरियाली बनी रहे। वृक्षारोपण करने से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और वातावरण में बढ़ते तापमान को कम करने सहयोग होगा। इस योजना के क्रियान्वयन हेतु नदी तट के आसपास स्थल का चुनाव कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिले में पूर्व से ही जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा अमृत सरोवर योजना अंतर्गत 75 तालाबों का निर्माण किया जा चुका है। भारत सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित अवधि में इस योजना के क्रियान्वयन संबंधी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन करने एवं वृक्षारोपण अभियान के विषय में जागरूकता लाने के लिए दीवार लेखन, पोस्टर आदि के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…