• March 19, 2025

बेमेतरा विधायक की अनोखी मांग, जल संकट से निपटने मोगरा बैराज से छोड़ा जाए पानी

बेमेतरा विधायक की अनोखी मांग, जल संकट से निपटने मोगरा बैराज से छोड़ा जाए पानी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा ।

विधायक दीपेश साहू ने जल संकट पर जताई गहरी चिंता जताते हुए कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप से मुलाकात कर मोंगरा बैराज से पानी छोड़ने की अनोखी मांग की है। बता दें कि सामान्य तौर पर सिंचाई और निस्तारी के लिए शिवनाथ नदी में तांदुला, खरखरा जलाशय से पानी छोड़ा जाता है। कई बार खपरी के रास्ते भी पानी नहरों के माध्यम से पहुंचाया जाता है, लेकिन इस बार दीपेश ने मोगरा बैराज राजनांदगांव से पानी छोड़ने की मांग की है। जबकि बैराज में पानी बारिश के दिनों में ही ज्यादा रहता है। अब किस अधिकारी ने उन्हें मोगरा से पानी लाने की सलाह दी, ये तो वो ही बता सकते हैं।

बेमेतरा जिले में लगातार गहराते जल संकट को लेकर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सक्रिय हो गए हैं। विधानसभा सत्र के समापन के बाद उन्होंने रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री तथा संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख श्री केदार कश्यप से मुलाकात की और बेमेतरा जिले की विकट जल समस्या से अवगत कराया।

विधायक साहू ने मंत्री कश्यप को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण अंचलों में इन दिनों गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि बेमेतरा क्षेत्र में पेयजल का प्रमुख स्रोत शिवनाथ नदी है, जिससे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग के माध्यम से जल को फिल्टर कर आम नागरिकों को निस्तारी और पीने के पानी के रूप में आपूर्ति किया जाता है।

दीपेश साहू ने मंत्री से चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान में शिवनाथ नदी का जलस्तर बेहद कम हो चुका है, जिससे नदी से जल आपूर्ति बाधित हो रही है। नदी में जल की कमी के कारण ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पीने के पानी की गंभीर स्थिति बन गई है। जल संकट से आम नागरिकों में भारी आक्रोश भी देखा जा रहा है।

विधायक साहू ने मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि जिले में जल संकट के इस गंभीर हालात को देखते हुए मोंगरा बैराज से शिवनाथ नदी में तत्काल प्रभाव से पानी छोड़ा जाए, ताकि नदी में जलस्तर सामान्य हो सके और लोगों को निस्तारी एवं पेयजल के लिए आवश्यक मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके।

उन्होंने मंत्री से यह भी अनुरोध किया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले में जल आपूर्ति के स्थायी और दीर्घकालिक समाधान के लिए भी विभागीय स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में आम नागरिकों को जल संकट का सामना न करना पड़े।

मुलाकात के दौरान विधायक साहू ने मंत्री को बताया कि जल संकट के चलते कई गांवों में हैंडपंप और नलकूप भी सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं, जिससे ग्रामीणों को वैकल्पिक जल स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते मोंगरा बैराज से पानी नहीं छोड़ा गया, तो हालात और भी ज्यादा गंभीर हो सकते हैं।

इस मौके पर मंत्री श्री केदार कश्यप ने विधायक दीपेश साहू को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे बेमेतरा जिले की जनता की समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही मोंगरा बैराज से शिवनाथ नदी में पानी छोड़ने की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। साथ ही मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जल संकट को दूर करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है और भविष्य में भी जनहित में जरूरी कार्य किए जाएंगे। विधायक साहू की इस पहल से जिले के नागरिकों में उम्मीद की एक नई किरण जागी है और लोग जल्द ही राहत की आस लगाए हुए हैं।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,


Related News

भाजपा का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न, कार्यकर्ताओं के संग थिरके वरिष्ठ नेता

भाजपा का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न, कार्यकर्ताओं के संग थिरके वरिष्ठ नेता

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग भाजपा पार्टी नहीं परिवार और परिवार के सभी सदस्यों को रंग पंचमी की…
इस्कॉन दुर्ग प्रचार केंद्र द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

इस्कॉन दुर्ग प्रचार केंद्र द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज इस्कॉन दुर्ग प्रचार केंद्र, द्वारा अग्रवाल भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य…
राजीव भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, संगठन की मजबूती और आगामी रणनीति पर मंथन : वरिष्ठ नेता अरुण वोरा भी हुए शामिल

राजीव भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, संगठन की मजबूती और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज रायपुर। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट…