- March 21, 2025
बेरला स्कूल की 14 बालिकाओं ने लिया प्रशिक्षण, प्रमाण पत्र बंटा, ताइक्वांडो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ले सकेंगे भाग

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल बेरला की छात्राओं ने नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लिया, यह टूर्नामेंट 27 से 30 अप्रैल 2024 में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम दिल्ली स्टेयर्स द्वारा मार्शल आर्ट नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 14 बालिकाओं ने बेरला ब्लॉक जिला बेमेतरा से भाग लिया,जिनके नाम है, लीना साहू, लिसा धनकर, श्रेया साहू, टिकेश्वरी परगनिया,लीना निषाद,रितिका साहू, काव्या कुर्रे,श्वेता साहू,पीहू परगनिया,आस्था वैष्णव,मिताली साहू, झारिका साहू, पाण्डेय,कामाक्षी साहू। इन सभी बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया था, इसके पश्चात उन्होंने अपने अथक परिश्रम से दिल्ली के टूर्नामेंट में भाग लिया, बेमेतरा की ओर से इन बालिकाओं ने अपना प्रदर्शन करते हुए आने वाले समय में मार्शल आर्ट को बच्चों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया है, इन बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है, पीएम श्री स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना साव ,प्रधान पाठक नॉमिनी ग्वेल, पी टी आई निधि शर्मा सभी स्कूल शिक्षकों ने इन सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी, तथा भविष्य में होने वाले और भी ऐसी प्रतियोगिताओं में बच्चों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। छत्तीसगढ़ स्टेयर्स राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 22 व 23 मार्च को अग्रवाल पब्लिक स्कूल अटल नगर ,नया रायपुर में आयोजित होना है ।इसके बाद चयनित प्रतिभागियों को दिल्ली में नेशनल खेलने का अवसर प्राप्त होगा।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,