- October 14, 2023
एसपी पहुंची टेमरी तिराहा और तरपोंगी तिराहा चेक पोस्ट, कहा-बाहर से आने वाले हर वाहन की गंभीरता से जांच करें
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने थाना बेमेतरा एवं नांदघाट क्षेत्रांतर्गत टेमरी तिराहा एवं तरपोंगी तिराहा स्थित नाका/चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। वहां पर तैनात पुलिस जवानों एवं अधिकारियों को जिलों के सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने व हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित डयूटी करने के संबंध में हिदायत दी। सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिये।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, रिपोर्टर बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553,6265741003,