- March 22, 2025
बेमेतरा में राजनीतिक दलों की बैठक: निर्वाचन प्रक्रिया में सुधार के लिए दिए गए सुझाव

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभाकक् में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर राजनीतिक दलों के सुझाव प्राप्त किए गए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, अपर कलेक्टर श्री अनिल वाजपेयी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सर्वश्री श्री राजेंद्र शर्मा, नरेंद्र वर्मा, परमेश्वर वर्मा, आदित्य सिंह राजपूत, नवीन ताम्रकर, संतोष वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबू गोविंद वर्मा और गोपी देवांगन शामिल थे।*
*बैठक की शुरुआत में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने उपस्थित प्रतिनिधियों को बैठक की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए राजनीतिक दलों के सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित कोई सुझाव हो, तो वे उसे साझा कर सकते हैं।*
*बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इनमें मतदान केंद्रों की सुविधाओं में सुधार, मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना, मतदाताओं की मृत्यु के बाद उनके नाम सूची से विलोपित करने की प्रक्रिया को तेज करना, वार्ड एवं अनुभागों के परिसीमन को संतुलित करने का के सुझाव दिए । इसके अलावा, “वन नेशन, वन इलेक्शन” और डिजिटल निर्वाचन जैसी संभावनाओं पर भी सुझाव आए ।
बैठक के उपरांत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मशीनों को पुनः सीलबंद किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बैठक में आपके द्वारा दिए गए सुझावों को निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी और निष्पक्ष बनाने संबंधी दिए सुझाव व बातों से निर्वाचन आयोग को अवगत कराया जाएगा ।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,