- March 25, 2025
बेमेतरा के वार्डों में भीषण जल संकट, टैंकरों से हो रही सप्लाई, फिर भी नहीं मिल पा रहा पीने का पानी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा में पानी की व्यवस्था को लेकर आज लोगों से बातचीत की गईं, लोगो ने क्या कहा देखिए, सिमरन ताम्रकार पार्षद ने बताया कि पानी को लेकर काफी परेशानी है। शिकायत के बाद भी पालिका के अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। जो टैंकर भेजे जा रहे हैं, वह नाकाफी हैं। मार्च महीने में यह हाल है। आने वाले दिनों में और अधिक परेशानी होगी अन्य लोगों ने। ही समस्या गिनाई, देखिए पूरी खबर,…
वार्ड नंबर 18 श्री राम एकेडमी के बगल में तालाब जो अब गर्मी में बीमारियों को दे रहा ,आमंत्रण, क्योंकि वहीं भैंसे नहाती है, बच्चे,महिलाएं कपड़े धोती है , नहाने के अलावा यहां बच्चे पानी में खेलते नजर आते है,गर्मी से बचने यहां लोगो ने अपना जमावड़ा लगाना शुरू कर दिया है।आसपास पानी के पाउच, प्लास्टिक के गिलास, कचरे का ढेर बेमेतरा के सौंदर्य को फीका कर रहा है। गंदगी, गिला मलबा और कचरे का किनारे एकत्रित होना,बड़ी बीमारियों को फैला सकता है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,