- March 28, 2025
पंचायत सचिवों की 1 अप्रैल को मंत्रालय घेराव की तैयारी, मांग पूरी नहीं हुई तो और उग्र होगा आंदोलन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा।
बेरला ,सब्जी बाजार चौक मंच पर बैठे से आज फिर बड़ी जानकारी मिली , सचिवों ने कहा प्रदेशभर के 11000 सचिव एकत्रित हो कर 1अप्रैल को मंत्रालय का घेराव करने वाले है, ऐसी जानकारी शिव देशलहरा ग्राम पंचायत कोदवा ने दी , ग्राम पंचायत चिखला, बेरला ब्लॉक की ममता साहू ने कहा मोदी की गारंटी में है, फिर भी अभी तक सचिवो का शासकीय करण की मांग पूरी नहीं की गई है, अभी तक कलम बंद होने के कारण ग्राम पंचायत में कोई भी काम नहीं हो रहा है चाहे वह जाती बनाने के कार्य हो ,नल बोर से संबंधित पेय जल की व्यवस्था के लिए हो, आय, जाती, निवासी के लिए हो, आवास योजना हो या वह सभी काम जो सचिव् की देखरेख में होता है, वह सब बाधित है,इनके मांग का समर्थन करने कमल बघेल सरपंच भी सामने आए और कहा कि जैसे शरीर के लिए आत्मा जरूरी है वैसे ही गांव के विकास के लिए सचिव का होना उनका कार्य जरूरी है। उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि राज्य सरकार पहले इनकी मांग पूरी करें उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के आगामी कार्यक्रम बिलासपुर पहुंचे ।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,