- April 4, 2025
अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, तीन हाईवा जब्त, खनिज विभाग के राजस्व में बड़ा इजाफा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ सख्ती जारी है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन हाईवा वाहन जब्त किए। ये वाहन अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे थे।
जब्त किए गए वाहनों में CG25 P 8118 (मालिक – सिद्दीकी खान), CG25 M 2229 (मालिक – प्रतीक सिंघानिया) और CG04 PD 1063 (मालिक – दिनेश यदु) शामिल हैं। इन वाहनों को पटका और बसनी राका गांव के पास पकड़ा गया और बेमेतरा थाने में रखा गया है।
इसके अलावा, डगनिया शिवनाथ नरी घाट पर अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर खनिज विभाग की टीम ने जांच की, लेकिन वहां कोई वाहन नहीं मिला।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने खनिज एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त नजर रखें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
जिले में खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई, राजस्व प्राप्ति में बड़ा इजाफा
खनिज विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। जिले को इस वित्तीय वर्ष में शासन से 250 लाख रुपये के राजस्व का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जबकि प्रशासन ने 605 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो लक्ष्य का 242 प्रतिशत है। खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की गई। खान एवं खनिज विकास अधिनियम के तहत अवैध परिवहन के 62 मामलों में कुल 15,36,350 रुपये, अवैध उत्खनन के 9 मामलों में 5,26,250 रुपये और अवैध भंडारण के 1 मामले में 2,25,000 रुपये का अर्थदंड वसूला गया।
जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई से न केवल सरकारी राजस्व में वृद्धि हुई है, बल्कि अवैध खनन गतिविधियों पर भी प्रभावी रोकथाम संभव हुई है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,