• April 5, 2025

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने ली सुशासन तिहार की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक, जनसंवाद को मिलेगा नया आयाम

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने ली सुशासन तिहार की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक, जनसंवाद को मिलेगा नया आयाम

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। बेमेतरा जिले में “सुशासन तिहार-2025” की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार यह तिहार जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा एवं जनसंवाद को सशक्त बनाने हेतु तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार 2025 के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान तत्परता से करें ।ताकि उन्हें कहीं और भटकना ना पड़े ।

तीन चरणों में होगा आयोजन
आवेदन संग्रहण (8 अप्रैल – 11 अप्रैल 2025) तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकाय कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालय एवं कॉमन सर्विस सेंटरों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। समाधान पेटियाँ लगाई जाएंगी ताकि आमजन अपनी समस्याएं निःसंकोच लिखकर डाल सकें।

समाधान की प्रक्रिया (अगले एक माह मे )
सभी प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। प्रत्येक आवेदन को एक विशिष्ट कोड के साथ पावती प्रदान की जाएगी। संबंधित विभागों को आवेदन ऑनलाइन व भौतिक रूप से भेजे जाएंगे और एक माह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। समाधान शिविर (5 मई – 31 मई 2025): प्रत्येक 6 से 15 पंचायतों के मध्य समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। शेष आवेदनों का समाधान एक माह के भीतर पूरा किया जाएगा। नगरीय निकायों में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित होंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, जिले के सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे ।

जनसेवा को समर्पित यह प्रयास बनेगा ऐतिहासिक
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने और सुशासन तिहार को जिले में नागरिकों के विश्वास को मजबूत करने का एक सफल और ऐतिहासिक अवसर बनाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। प्रत्येक समाधान शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म वितरित किए जाएंगे। खंडस्तरीय प्रभारी अधिकारी, अनुभाग, विकासखंड तथा जिला स्तर के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।“सुशासन तिहार 2025” के माध्यम से अधिकारी आमजन की समस्याओं का समाधान तत्परता से करेंगे ।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…