- April 17, 2025
प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा विधायक निवास में शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा | प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दीपेश साहू के निवास कार्यालय में एक भव्य शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागरूकता, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक सोच का प्रचार-प्रसार करना था। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति एवं शांति प्रार्थना के साथ हुई, तत्पश्चात शिव ध्वज का विधिवत पूजन एवं ध्वजारोहण संपन्न हुआ। ब्रह्माकुमारी संस्थान की बहनों द्वारा आत्मशुद्धि, सकारात्मकता तथा आध्यात्मिक जीवन के महत्व पर विचार प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि विधायक श्री दीपेश साहू ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा ब्रह्माकुमारी संस्थान समाज में नैतिक मूल्यों की पुनःस्थापना और आध्यात्मिक जागरूकता के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहा है। आज के समय में जब व्यक्ति बाहरी भौतिकता में उलझा हुआ है, तब आंतरिक शांति और आत्मिक ज्ञान का मार्ग अपनाना अत्यंत आवश्यक हो गया है। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि वे ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा दी जा रही आध्यात्मिक शिक्षा को अपने जीवन में आत्मसात करें, जिससे हमारा समाज शांति, सद्भाव और नैतिकता की राह पर अग्रसर हो सके।
ब्रह्माकुमारी बहनों ने अपने संदेश में कहा कि “यह शिव ध्वज सारे विश्व में एकता, भाईचारे और सहयोग की भावना को फैलाएगा। सहयोग के वाइब्रेशन केवल बेमेतरा ही नहीं, अपितु समस्त विश्व में सुख-शांति के संचार का कार्य करेंगे। इससे मानव जीवन में प्रेम, सहयोग और सुख-दुख बांटने की भावना जागृत होगी, क्योंकि परमात्मा शिव हम सबके आध्यात्मिक पिता हैं। इसी भाव से हम सब एक साथ नारा लगाते हैं – ‘हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई – हम सब हैं भाई-भाई।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों को शांति, सद्भावना और नैतिक जीवन का संदेश देते हुए प्रसाद वितरण किया गया। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक चेतना का वाहक बना, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच, समरसता और नैतिक मूल्यों को पुनःस्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी शशि (प्रभारी, बेमेतरा), ब्रह्माकुमारी सुनीता, भ्राता पीताम्बर पटेल (सरपंच, खरझिटीकला), भरत साहू, झामीन साहू, छलेश्वर साहू, सालीकराम साहू, कृष्ण प्रसाद तिवारी (पेंशनर समाज जिलाध्यक्ष), बंशी साहू सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,