- April 18, 2025
बेमेतरा में भू जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंचा, जल स्तर 29 मीटर के पार, प्रशासन अलर्ट

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जगदीश प्रसाद गोंड़ से ट्राई सिटी एक्सप्रेस को गर्मी के दिनों में गिरते जल स्तर को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेमेतरा जिला में पेयजल की व्यवस्था में कार्यरत विभाग के लोगों द्वारा भूमिगत जल का हर महीने सर्वे कराया जाता है, जानकारी के हिसाब से वर्तमान में भूमिगत नलकूप का जलस्तर 28 से 29 मीट जल स्तर नीचे पहुंच चुका है, जो की आने वाले समय में चिंता का विषय है, 4025 हैंड पंप बेमेतरा जिला में है, नल जल योजना के तहत 147 के लगभग है, सिंगल फेस पावर पंप 3000 के आस पास है, बेमेतरा में कुल 688 गांव हैं और सभी गांव में नलकूप की व्यवस्था है, जानकारी के हिसाब से 50 नलकूपों का संधारण कार्य हर महीने किया जाता है जैसे-जैसे शिकायत मिलती है, वहां 24 घंटे के अंदर त्वरित कार्रवाई करके नलकूप का संधारण किया जाता है, यह संधारण का कार्य फरवरी माह से किया जा रहा है,साजा ब्लॉक ,बेरला ब्लॉक ,बेमेतरा ब्लाक के के ग्रामीण क्षेत्रों में संधारण का कार्य लगातार होता रहा है, इनके द्वारा जानकारी मिली कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग केवल ग्रामीण क्षेत्र के नलकूपों के संधारण का कार्य करता है, शहरी क्षेत्र के नलकूपों का कार्य , व्यवस्था का काम, जिला पंचायत सीईओ के देखरेख ,निरीक्षण में किया जाता है, पेयजल की व्यवस्था को लेकर विभागीय अधिकारियों ने अपने सामग्रियों की और अपने तकनीकी कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा है, प्रशासन भी इस काम में विभागीय अधिकारियों की सहायता में लगा हुआ है, ताकि किसी गंभीर स्थिति का सामना वे शीघ्रता से कर सके, बेमेतरा कलेक्टर द्वारा भी विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि, किसी भी परिस्थिति में जल की आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों में बाधित न हो ऐसी व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें, राज्य स्तर पर टोल फ्री नंबर दिया गया है,जिसका नंबर है, 18002330008 जहां आवश्यक हो, वे सुविधा का लाभ ले सकते है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,