- April 23, 2025
शिवनाथ नदी से धड़ल्ले से हो रही पानी चोरी, 11 पम्प जब्त, आगे भी चलेगा अभियान

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा जल संसाधन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सीएस शिवहरे ने ट्राई सिटी एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि शिवनाथ नदी 105 किलोमीटर बेमेतरा क्षेत्र में बहती है, जिसमें कि तेरह एनीकट है, अमोरा एनीकेट से बेमेतरा जिला के लोगो को जल प्रदाय की व्यवस्था की जाती है, तीसरा अन्य कट खमरिया का है जहां से 33 गांव को पिया जी के माध्यम से जल की व्यवस्था की जाती है, नांदघाट अन्य कार्ड से 62 गांव के लिए पेयजल की व्यवस्था PHE के माध्यम से की जाती है, इस वर्ष बारिश की स्थिति 60% ही हुई है जिसकी वजह से भी जल भराव की स्थिति चिंता जनक है, 29 मी वॉटर लेवल की स्थिति बेमेतरा में बनी हुई है, बेमेतरा जिला में गर्मी की स्थिति को देखते हुए तांदुला डेम से पानी की व्यवस्था की गई है, विधायक बेमेतरा दीपेश साहू द्वारा प्रयास कर मोगरा जलाशय से भी जल की आपूर्ति बेमेतरा के लिए करवाई जा रही है जिसे केवल 18 से 20% जल की व्यवस्था हो पाएगी, जोकि पर्याप्त नहीं है, जल संकट से निपटने के लिए जल संसाधन विभाग के सी एस शिवहरे ने कहा कि पानी की व्यवस्था,बर्बादी को रोकना होगा और पानी की एक-एक बूंद का सही ढंग से उपयोग करना चाहिए। उनका कहना था कि जो नदियों से, तालाबों से, पोखरो से ,पानी की चोरी फसल के लिए पानी को पंप लगाकर ले जा रहे हैं, उनको इस प्रकार की कोई भी अनुमति नहीं दी गई है, कि वह बिजली चोरी या पानी की चोरी करें, इस प्रकार की कोई जानकारी मिलती है तो उसे पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी, साजा, नवागढ़ ,बेमेतरा में इस तरह जहां भी पानी की चोरी की जा रही है उन पर कार्रवाई की जाएगी, इसी चोरी की वजह से आने वाले समय में पीने का पानी भी बेमेतरा के लोगो को मिलना दुर्भर हो जाएगा इसलिए संबंधित विभाग ने आसपास के क्षेत्र में भी जल चोरी करने वालों के पंप, पाइप,लाइन को जप्त करने के लिए निर्देशित कर दिया है। शिवनाथ नदी से पानी चोरी कर सिंचाई करते ग्राम बहेरघट से निम्न किसान के पम्प जप्ती किए गये:- नाम भाऊ राम साहू, मोहर निषाद,बिश्राम निर्मलकर,नेतराम निषाद,मोतीराम निषाद,संता साहू,सूर्यकान्त पवार, मनीराम साहू,वैशाली पवार, खेलावान चक्रधारी।कुल -11 पम्प।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,