• May 8, 2025

टॉपर छात्रा वैशाली साहू को विधायक दीपेश साहू ने दी बधाई, कहा – बेटियाँ बदल रही हैं प्रदेश का भविष्य

टॉपर छात्रा वैशाली साहू को विधायक दीपेश साहू ने दी बधाई, कहा – बेटियाँ बदल रही हैं प्रदेश का भविष्य

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

 

बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों की घोषणा के साथ ही बेमेतरा जिले के लिए एक गर्व का क्षण सामने आया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेरला की छात्रा वैशाली साहू ने 97.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश की मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

इस उपलब्धि की सूचना मिलते ही बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू वैशाली के ग्राम ताकम स्थित निवास पहुंचे और उन्हें मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने भावुक एवं प्रेरणादायक शब्दों में छात्रा की सफलता की सराहना करते हुए कहा:

“आज बेमेतरा की बेटी वैशाली साहू ने अपनी मेहनत, समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति से पूरे प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है। यह सिर्फ व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है। वैशाली ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती।”

“बेटियाँ आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की प्रतीक बन चुकी हैं। वैशाली जैसी बेटियाँ छत्तीसगढ़ का भविष्य हैं, और मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे जिले से इतनी होनहार और संकल्पशील प्रतिभा ने प्रदेश की टॉप सूची में जगह बनाई है।”

“मैं वैशाली, उनके माता-पिता, शिक्षकों और पूरे स्कूल परिवार को इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए बधाई देता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे आगे भी ऐसे ही सफलता की ऊँचाइयों को छूएं। वैशाली ने IAS बनने का संकल्प लिया है — और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि वह निश्चित ही इस सपने को साकार करेगी और समाज की सेवा में अपना योगदान देगी।

विधायक श्री साहू ने यह भी कहा कि वे जिले की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक संसाधन एवं सहयोग सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,


Related News

युद्ध की स्थिति में स्वयं सुरक्षित रहने सिविल डिफेंस मॉकड्रिल का हुआ आयोजन,सायरन बजते ही विधायको व नागरिकों ने सड़क पर लेटकर बचने का किया पूर्वाभ्यास..

युद्ध की स्थिति में स्वयं सुरक्षित रहने सिविल डिफेंस मॉकड्रिल का हुआ…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज पहलगाम में आतंकी हमले से निर्दोष हिंदुओ की हत्या के बाद आज भारतीय सेना…
महापौर की चेतावनी; 24 घंटे में नाली से स्लैब एवं सीढ़िया नहीं हटा तो उसे बुलडोजर से तोड़ कर हटाया जाएगा

महापौर की चेतावनी; 24 घंटे में नाली से स्लैब एवं सीढ़िया नहीं…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग, 7 मई/नगर पालिक निगम द्वारा महापौर- महा-सफाई अभियान के अंतर्गत आज स्वयं महापौर…
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी,शानदार रिजल्ट पर अरुण वोरा ने छात्रों को दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी,शानदार रिजल्ट पर अरुण वोरा ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के…