- November 7, 2023
चुनाव को गंभीरता से नहीं ले रहे ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारी, 21 मतदान अधिकारियों को नोटिस
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने तथा प्रशिक्षण में गैरहाजिर पीठासीन अधिकारी सहित 21 मतदान अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 एवं 03 का चुनाव प्रशिक्षण 02, 04 एवं 05 नवम्बर 2023 को आयोजित था। जिसमें 02 पीठासीन अधिकारी, 10 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 05 मतदान अधिकारी क्रमांक 02 तथा 04 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 बिना सूचना के चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। कलेक्टर श्री एल्मा ने नोटिस जारी करते हुए दो दिवस के भीतर 8 नवंबर तक जवाब देने निर्देशित किया है।
विधान सभा आम निर्वाचन 2023 में नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 एवं 03 का चुनाव प्रशिक्षण 02, 04 एवं 05 नवम्बर 2023 को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में आयोजित था।
प्रशिक्षण से गैरहाजिर पीठासीन अधिकारी श्री रामस्वरूप नट व्याख्याता शास. उ.मा.वि. सम्बलपुर तथा श्री चन्द्रसेन पाटिल प्रधान पाठक शास. प्रा.शा. करमतरा मतदान अधिकारी क्रमांक 01 श्री रामचन्द्र ध्रुव शिक्षक शा.पू.मा.वि. कटई, श्री के. जी. राव पशुचिकित्सा क्षेत्र सहायक, पशु चिकित्सा सेवाएँ बेमेतरा, श्री रविन्द्र कुमार पर्सभद्रे शिक्षक शा.पू.मा.शा. अतरिया, श्री संदीप कुमार बघेल विकास विस्तार अधिकारी कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ श्री कुमार साहू प्रधान पाठक शास. प्रा. शा. खामडीह, श्री दौलत कुमार साहू ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्या. अनुविभागीय अधिकारी कृषि अधिकारी, बेमेतरा, श्री अभिषेक कुमार तिवारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्या. अनुविभागीय अधिकारी कृषि अधिकारी, बेमेतरा, श्री कन्हैया राम तेली शिक्षक शास. पू.मा.शा. मोहतरा, श्री मनोज कुमार ठाकुर व्याख्याता शास. हाई स्कूल डंगनिया (ब), इलोना खलखो व्याख्याता शा. हाई स्कूल हथमुड़ी, मतदान अधिकारी क्रमांक 02 श्री रामखिलावन यादव सहायक मेकेनिक कार्या. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बेमेतरा, श्री गोपाल प्रसाद सोनी सहायक मेकेनिक कार्या. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बेमेतरा, श्री बृजकिशोर साहू स. शि. शा.प्रा.शाला भटगांव, श्री मोहित कुमार कौशल फार्मसिस्ट ग्रेड-02 कार्या. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा, श्री देवेन्द्र कुमार नामदेव एम.पी. डब्ल्यू कार्या. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा, मतदान अधिकारी क्रमांक 03 बिंदिया अग्रवाल सहा.शि. शास. प्रा.शाला राखी, श्री गोकूल प्रसाद मण्डावी सहा.शि. शास. प्रा.शा. पिरदा श्री निकेश कुमार लहरे सहा. शि. शा.बा.प्रा. शा. खाम्ही श्री नंदकुमार मरावी सहा. शि. शास. प्रा. शा. खेड़ा को बिना सूचना के अनुपिस्थति के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बेमेतरा द्वारा कारण बताओ सूचना जारी किया है। 08 नवम्बर 2023 तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।