- November 8, 2023
बेरला चेक पोस्ट पर हर दिन चेकिंग, हर संदिग्ध की सघन जांच
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेरला लिमाही चौक पर नियमित रूप से वाहनों की जांच की जा रही है। मुख्य रूप से नशे में वाहन चलाने वालों और चुनाव के दौरान संधिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। करवाई भी की जा रही है। आयोग के निर्देश पर यह करवाई शुरू की गई है।
इधर बेमेतरा जिले में कई चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां जांच की जा रही है। पिछले दिनों 18 पौवा देशी मसाला/अंग्रेजी शराब जब्त की गई। 5 जुआरी पकड़े गए। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 54 वाहन चालक पर करवाई की गई। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिसके तहत 6 नवंबर को बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने वाले जितेन्द्र बंजारे पिता केजउ बंजारे उम्र 35 साल साकिन कातलबोड थाना व जिला बेमेतरा को पकड़ा गया। बेरला में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो 1. तारकेश्वर कर्माकर उम्र 24 साल 2. योगेश नवरंगे उम्र 20 साल 3. गुलाब यादव उम्र 44 साल 4. अनिल यादव उम्र 29 साल 5. भरोसा निषाद उम्र 48 साल सभी साकिनान टकसिवा थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 1,460/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 06.11.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत थाना बेमेतरा 06 चालान में 06 व्यक्ति, थाना नवागढ 08 चालान में 08 व्यक्ति, थाना नांदघाट 09 चालान में 09 व्यक्ति, थाना साजा 12 चालान में 12 व्यक्ति, थाना बेरला 03 चालान में 03 व्यक्ति, थाना परपोडी 07 चालान में 07 व्यक्ति, चौकी देवकर 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी मारो 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी कंडरका 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी देवकर 05 चालान में 05 व्यक्ति, कुल 54 चालान में 54 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 54 प्रकरण में कुल 19,700/- रूपये समन शुल्क लिया गया। इसी क्रम में दिनांक 06.11.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना दाढी 05 प्रकरण में 10 व्यक्ति, थाना साजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 04 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 110,107,116 (3), जा.फौ. के तहत कुल 13 प्रकरण में 20 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553,6265741003,