- November 25, 2023
एल्मा पहुंचे स्ट्रांग रूम, मतगणना की तैयारियों की जानकारी ली
ट्राई सिटी एक्सप्रेस न्यूज
बेमेतरा। 3 दिसंबर 2023 (रविवार) को होने वाली विधानसभा मतगणना को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा द्वारा खास सतर्कता बरती जा रही है। कलेक्टर श्री एल्मा ने बीते बुधवार और आज गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण मतगणना स्थल पहंुचे। उन्होंने वहां मतगणना संबंधी सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा।
3 दिसंबर (रविवार) को होने वाली मतगणना के हर चरण के लिए पूरी पारदर्शिता की कार्य योजना बनाई गई है। बेरीकेट, अभ्यर्थी, उनके एजेंट की बैठने की व्यवस्थाओं के साथ ही, कम्प्यूटर, फोटो कॉपियर मशीन, माइक आदि व्यवस्थाओं की भी मौके पर जानकारी ली। उन्होंने मीडिया सेंटर में सभी जरूरी सुविधाएं टी.व्ही, कम्प्यूटर, टेलीफोन, नेट, फैक्स फोटो कॉपियर मशीन, आदि देने की बात कही। उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में बिजली, पेयजल, शौचालय, फायर बिग्रेड, मेडिकल कैम्प आदि समय रहते 30 तारीख तक पूरी करने के निर्देश दिए। श्री एल्मा ने मतगणना में लगे अधिकारी – कर्मचारियों को नाश्ते से लेकर भोजन व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा जिसकी जो जिम्मेदारी तय की गई है, उसे वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया ।
मतगणना के प्रत्येक राउंड की गिनती के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों को मतगणना प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उसके बाद ही अगले राउंड की गिनती शुरू होगी। इस मौके पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, श्री सी.एल. मारकण्डेय, तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा, नावागढ़ के रिटर्निग ऑफिसर, श्री विश्वास राव मस्के, सुश्री सुरूचि सिंह, भूपेन्द्र जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, कार्यपालन अभियन्ता लोक निर्माण श्री निर्मल सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कहा कि मतगणना में ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी कर्मचारी 3 दिसंबर को सवेरे 6.30 बजे तक मतगणना स्थल पर आवश्यक पहुंच जाये। उन्होंने कहा कि ध्यान रखा जाए कि मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित है। बिना प्रवेश पास के मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा, अतः जारी प्रवेश पास साथ अवश्य लाये। कलेक्टर ने बताया कि मतदान केन्द्रों के समान ही मतगणना केन्द्र में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी प्रत्याशियों, उनके प्रतिनिधियों तथा पत्रकारों आदि के लिए निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा।
मतगणना के लिए प्रशिक्षण
सामान्य निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना कार्य 03 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। दुर्ग, बेमेतरा एवं बालोद जिले के लिए नियुक्त अधिकारियों को आज बीआईटी सभागार दुर्ग में प्रशिक्षण दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विहित नियमों का पालन करते हुए मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बेमेतरा ज़िले के तीनों विधानसभा के रिटार्निग ऑफिसर,सहायक रिटार्निग ऑफिसर, सहित मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से आए निर्वाचन प्रशिक्षक श्री पुल्लक भट्टाचार्य, श्रीमती गीता देवांगन ने मतगणना के दौरान किए जाने वाले दायित्वों की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया। मतगणना के संबंध में प्रमुख वैधानिक प्रावधानों, नियमों तथा मतगणना के दौरान कौन-कौन सी जरूरी सावधानी बरती जानी है एवं इस दौरान कौन-सी प्रारूप में आवश्यक प्रतिपूर्ति की जानी, इसकी जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराया गया।
विधानसभावार 14 टेबल में मतांे की गणना की जाएगी। प्रत्येक टेबल में एक सुपरवाईजर जो राजपत्रिक अधिकारी रेंक का होगा तथा एक गणना सहायक होंगे। प्रत्येक टेबल में माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे। मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति रेंडमाइजेशन से की जाएगा। पहली रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में तथा दूसरा व तीसरा रेंडमाइजेशन आब्जर्वर की मौजूदगी में किया जाएगा। मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु निर्धारित लोगांे को प्रवेश पास जारी किया जाएगा। मतगणना स्थल मंे मोबाईल लेकर प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रशिक्षण में दुर्ग अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, श्री गोकुल रावटे, नगर निगम आयुक्त व अपर कलेक्टर श्री रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित तीनों जिले के आर.ओ. और ए.आर.ओ. उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा। मतगणना स्थल पर रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों को भी मोबाईल रखने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान केवल प्रेक्षक ही मोबाईल रख सकेंगे। मीडियाकर्मियों को मतगणना स्थल में बनाए गए मीडिया सेंटर तक ही मोबाईल ले जाने की अनुमति दी जाएगी। वीडियोग्राफी रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया, स्ट्रांग रूम के खोले जाने, स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ई.व्ही.एम. का परिवहन, मतगणना हॉल की व्यवस्थाओं, मतगणना प्रक्रिया, प्रेक्षकों द्वारा 02 ई.व्ही.एम. में गणना की, सुरक्षा व्यवस्थाओं की, अभ्यर्थी या अभ्यर्थी के अभिकर्ताओं की उपस्थिति की, परिणाम घोषणा प्रक्रिया की जाएगी। समस्त प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी की सी.डी. बनाकर रखना होगा। प्रशिक्षण में आज मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु अधिकारियों को अनुशासन व शिष्टाचार के साथ मतगणना की बारीकियों के संबंध में गहन प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए उनका शत्-प्रतिशत् पालन सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रशिक्षकों के द्वारा ई.व्ही.एम. की सील तोड़ने की विधि के अलावा संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर पुर्नगणना, लाट आदि की प्रक्रियाओं एवं निर्देशों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया कि दो उम्मीदवारों को बराबर मत प्राप्त होने की स्थिति में लाट निकाला जाएगा। लाट निकालने से पहले निर्वाचन आयोग से अनुमति लेना आवश्यक है। प्रशिक्षण में मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा मीडियाकर्मियों को पहचान पत्र जारी किए जाने के संबंध में प्राप्त दिशा-निर्देशों की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेेक्षकों की भूमिका के संबंध में भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान मतगणना केन्द्रों पर आधारभूत संरचना, मतगणना केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था, गणना हेतु मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ई.व्ही.एम. में दर्ज मतों की गणना, वीवीपीएटी स्लीप गणना, मतगणना की समाप्ति के पश्चात ईवीएम तथा निर्वाचन सामग्रियों को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553,6265741003,