• January 13, 2024

कलेक्टर ने दिए केंद्रों से धान का उठाव बढ़ाने निर्देश, लापरवाही पर समिति होगी जिम्मेदार

कलेक्टर ने दिए केंद्रों से धान का उठाव बढ़ाने निर्देश, लापरवाही पर समिति होगी जिम्मेदार

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा । कलेक्टर रणबीर शर्मा ने ख़रीफ़ विपणन वर्ष 2023-24 के बेमेतरा ज़िले के चार धान खरीदी केंद्र कृषि उपज मंडी, कंतेली, डूडा, और देवरबीजा का निरीक्षण किया। सबसे पहले वे बेमेतरा के मंडी धान ख़रीदी केंद्र पहुँच कर समर्थन मूल्य पर की जा रहीं धान खरीदी का निरीक्षण किया।उन्होंने गुणवत्ता के संबंध में उपार्जन केंद्रों में अब तक की गयी धान ख़रीदी की जानकारी ली।इसके साथ धान विक्रय करने आये किसानों से बात की। उन्होंने किसानो से धान कटाई के बाद कौन सा फसल के संबंध में भी किसानों से जानकारी ली। उन्होंने केंद्र में संधारित की जा रही पंजियों का भी निरीक्षण किया। धान की गुणवत्ता निर्धारित मापदंड अनुसार धान खरीदी की जानकारी ली। उन्होंने नमी मापक यँत्र से धान की नमी मापी । धान रखने के लिए चबूतरा फड़ की व्यवस्था करने क़ो कहा। धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव तेज़ी से करने के निर्देश दिये। धान उठाव के लिए ज़रूरत मुताबिक़ अतिरिक्त परिवहन व्यवस्था और हमाल बढ़ाकर धान उठाव की बात कही
कलेक्टर श्री शर्मा इसके बाद स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन शाखा बेमेतरा का भी निरीक्षण किया’ चावल के गुणवत्ता की सराहना की और ऐसे ही अच्छी किस्म के चावल रखने के कहा । कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने स्पष्ट  रूप से कहा कि किसी भी दशा में धान खरीदी में कोई बाधा उत्पन्न ना होए इसके लिए सतर्क रहे। अवैध धान परिवहन पर सख़्त कार्रवाई करें। धान खरीदी के कार्य में गड़बड़ी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीईओ ज़िला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी,अपर कलेक्टर श्री सी.एल,मार्कण्डेय, ज़िला खाद्य अधिकारी नितीश कुमार त्रिवेदी, ज़िला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सुश्री अलका शुक्ला, डीएमओ उपेन्द्र कुमार,उप पंजीयक सहकारी संस्थाये श्री बसंत कुमार आदि उनके साथ थे। धान खरीदी केंद्र कंतेली में एक दिन में कितने किसानो का खरीदी और बारदने की जानकारी ली । धान खरीदी केंद्र डूडा में निनवा के किसान कमलेश से बात की और धान खरीदी केंद्र में कोई दिक्क़त या समस्या की जानकारी ली ।
कलेक्टर ने दो दिन के भीतर काटे गए टोकन और खरीदे गए धान की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि जिन किसानों को धान खरीदी के लिए उपार्जन केंद्र में बुलाया गया हैए उससे धान की खरीदी उसी दिन हो जाएए किसी भी दशा में कोई भी किसान बिना धान बेचे, वापस ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।
कलेक्टर श्री शर्मा ने धान खरीदी केंद्र में पैनी नजर रखें और सतत मॉनिटरिंग करें। उपार्जन केंद्रों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रहे और गंदगी किसी भी दशा में ना रहे। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों में अलग से फड़ बनाने की आवश्यकता हो वहां शीघ्र ही फड़ का निर्माण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। आने वाले समय में धान की आवक बढ़ेगी, इसे ध्यान में रखते हुए आपकी जिम्मेदारी और महत्व और बढ़ जाएगी।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,


Related News

कांग्रेस करेगी न्याय की हुंकार, प्रदेश में अपराधों और असुरक्षा के विरुद्ध करेगी मुख्यमंत्री निवास घेराव, वोरा ने कहा – सोई हुई सरकार को जगाएंगे

कांग्रेस करेगी न्याय की हुंकार, प्रदेश में अपराधों और असुरक्षा के विरुद्ध…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग । छत्तीसगढ़ में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ते…
विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क, धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली

विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क, धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विधायक गजेन्द्र यादव आज मॉर्निंग विजिट में सिकोला वार्ड पहुँचे और जनता से…
गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव पूरे धूम धाम से मनाया गया

गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय ग्रामीण साहू…