- January 13, 2024
पीएम का आह्वान 22 जनवरी तक मंदिरों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, पूरा देश इसमें शामिल हो
ट्राई सिटी एक्सप्रेस न्यूज। बेमेतरा
देश के प्रतिभाशाली युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और राष्ट्र निर्माण की ओर उन्हें प्रेरित करने के लिए हर साल राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने किया। इस दौरान दोपहर 12:00 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं के नाम संदेश दिया। वर्चुअल सीधा प्रसारण के माध्यम से जवाहर लाल नेहरू स्नातकोत्तर कॉलेज बेमेतरा में इसका आयोजन किया गया। युवा महोत्सव वर्चुअल कार्यक्रम में बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा,विधायक दीपेश साहू,पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पीजी प्रिंसिपल चंद्रवंशी ,विजय सिन्हा, एसपी भावना गुप्ता, और मीडिया के साथियों के अलावा कॉलेज स्टूडेंट उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के दौरान पीएम ने अपने अभिभाषण में 12 से 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों में साफ सफाई करने एवं देश के सभी मदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया।हर साल स्वामी विवेकानंद की जयंती यानी 12 जनवरी के दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है.स्वामी विवेकांद के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाए जाने का अहम कारण यह है कि उनके दर्शन, सिद्धांत, विचार और आदर्श, जिनका उन्होंने स्वयं भी पालन किया और कई देशों में स्थापित किया
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,