- January 18, 2024
धान का अवैध परिवहन, बाहर का धान खपाए जाने की भी शिकायत, केंद्रों से सेटिंग चल रहा खेल
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा जिले में धान का अवैध परिवहन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इससे धान खरीदी केंद्रों में बाहर का धान खपाए जाने की आशंका बढ़ गई है। सूत्रों की मानें तो खरीदी केंद्रों से सेटिंग कर अन्य जगहों से लाया गया धान खपाया जा रहा है। इधर प्रशासन ने ऐसे किसी भी मामलों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी है। पिछले दिनों 3 ट्रेडर्स से करीब 118 क्विंटल धान जब्त किया गया है। जिले में इस समय 129 उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी की जा रही है। धान को अवैध रूप से खपाने वाले कोचियों, बिचौलियों एवं धान के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अलग-अलग स्तर पर जांच दल का गठन किया गया है। ज़िला खाद्य अधिकारी ने बताया कि इसी कड़ी में तेजी ट्रेडर्स बैजलपुर से 24 क्विंटल, सदगुरू ट्रेडर्स उघरा से 20 क्विंटल, महावीर ट्रेडिंग, बीजा से 10 क्विंटल, बोडतरा निवासी संतोष कुमार साहू से 16 क्विंटल, जांता निवासी जुगल किशोर माहेश्वरी से 48 क्विंटल कुल 118 क्विंटल अवैध धान की जब्ती की गई है।
टेमरी में गुणवत्ताहीन धान खपाए जाने पर 151 क्विंटल जब्त, सहायक प्रबंधक बंजारे को कारण बताओ नोटिस
टेमरी में धान की गुणवत्ता को लेकर की जा रही शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने उप पंजीयक सहकारी संस्थाये बेमेतरा को जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद 15 जनवरी शाम 6.30 बजे समिति के धान उपार्जन केन्द्र टेमरी में पल्लवी मेश्राम, सहकारिता विस्तार अधिकारी नवागढ़, सीके सोनी, शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग, दुष्यंत मारकण्डेय, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया। अमरकांत एवं गजरतन बंजारे द्वारा लाये गये धान की गुणवत्ता, नमी को परखा गया। जाँच में पाया गया कि धान 21.6 प्रतिशत व 17.9 प्रतिशत नमी है। धान के भरे बोरो में से कुछ बोरों के धान का सैम्पल, नमूना हेतु निकाला गया, जो कि खराब व गुणवत्तायुक्त नहीं पाया गया है। इस प्रकार लापरवाही सामने आने के बाद सहायक समिति प्रबंधक गजरतन बंजारे, सेवा सहकारी समिति मर्यादित टेमरी को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें निर्धारित समय में जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553,6265741003