- June 20, 2023
युवती से छेड़छाड़, गलीगलौच और मारपीट करने वाले को पुलिस ने पकड़ा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा में युवती से छेड़छाड़, गलीगलौच और मारपीट करने वाले को पुलिस ने पकड़ा। युवती ने 18 जून को बेमेतरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोपहर में आरोपी शिवराज सतनामी द्वारा प्रार्थीया को बेईज्जती करने की नियत से इसके किराये के मकान में जबरदस्ती हाथ बाह पकडकर छेड़छाड़ एवं अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट की। पुलिस ने मामले धारा 354, 354क, 294, 506, 323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया।
सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान जिला कबीरधाम थाना कुंडा हाल जिला व थाना बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले आरोपी शिवराज घृतलहरे पिता बिसौहा घृतलहरे उम्र 34 साल को पकडा। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय बेमेतरा में पेश किया किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,