• June 21, 2023

मारो में बकरी चोरी करने की कोशिश करने वाले 3 गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त

मारो में बकरी चोरी करने की कोशिश करने वाले 3 गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

नांदघाट थाना अंतर्गत मारो में बकरी चोरी की कोशिश करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों से एक गाड़ी भी जब्त की गई। बैसाखु साहू पिता मंतराम साहू उम्र 35 साल साकिन वार्ड नं. 13 नगर पंचायत मारो चौकी मारो थाना नांदघाट ने मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि बैसाखू का लड़का साहिल अपने साथी लक्ष्मण ध्रुव के साथ देवरहा तालाब खार पास बकरी चरा रहा था। करीब दोपहर 02.00 बजे लक्ष्मण ध्रुव दौड़ते चिल्लाते घर आया और बताया कि कोई अज्ञात तीन व्यक्ति एक सफेद छोटे चार पहिया गाड़ी में बकरा बकरी का चोरी करने के लिए भर रहे है। तब वह अपने साथी/गामीणों के साथ घटना स्थल पर जाकर देखा। एक सफेद छोटे चार पहिया गाड़ी को छोड़कर तीन अज्ञात व्यक्ति भाग गये। गाड़ी से बकरा बकरी को नीचे उतारा जो 13 नग बकरा, बकरी भरने कि रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 132/2023 धारा 379,511,34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस चौकी मारो प्रभारी एवं चौकी स्टाफ को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण में अज्ञात आरोपी पतासाजी विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि नारायणपुर बस स्टैण्ड पर तीन अज्ञात व्यक्ति घुम रहे है की सूचना पर मौके पर पहुचकर तीनो से उक्त घटना के संबंध में पुछताछ किया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया।

आरोपीगण ओमप्रकाश वर्मा ऊर्फ मुलचंद वर्मा पिता खेमुवर्मा उम्र 31 साल, राकेश गोस्वामी पिता रमेश गोस्वामी उम्र 33 साल, साकिनान रूवाबांधा थाना सेक्टर 07 मिलाई जिला दुर्ग, सेख कययूम पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 35 साल साकिनान वार्ड 24 संतोषीपारा कैम्प-2 मिलाई-1 जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया गया। सीजी 07 एम 9789 वाहन जब्त किया गया।

ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,


Related News

कांग्रेस करेगी न्याय की हुंकार, प्रदेश में अपराधों और असुरक्षा के विरुद्ध करेगी मुख्यमंत्री निवास घेराव, वोरा ने कहा – सोई हुई सरकार को जगाएंगे

कांग्रेस करेगी न्याय की हुंकार, प्रदेश में अपराधों और असुरक्षा के विरुद्ध…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग । छत्तीसगढ़ में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ते…
विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क, धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली

विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क, धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विधायक गजेन्द्र यादव आज मॉर्निंग विजिट में सिकोला वार्ड पहुँचे और जनता से…
गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव पूरे धूम धाम से मनाया गया

गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय ग्रामीण साहू…