- January 23, 2025
बेमेतरा में लीनेस क्लब की महिलाओं ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा।
ऑल इंडिया लीनेस क्लब प्रेरणा संस्था के सदस्यों ने भिक्षुओं और जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया। शहर के भद्रकाली मंदिर परिसर में 25 लोगों को कंबल बांटे। इस अवसर पर क्लब चार्टर अध्यक्ष विनोद राघव, अध्यक्ष रामेश्वरी साहू, कोषाध्यक्ष उमा तिवारी, शारदा तिवारी, निम्मी पटेल, श्वेता तिवारी, बेबी साहू, वीणा शर्मा, उर्वशी दास शामिल रहे। बेमेतरा. लीनेस क्लब के सदस्य कंबल वितरित करते हुए।