• January 18, 2025

बेमेतरा और दुर्ग की सीमा के करीब दिखा टाइगर, रेस्क्यू के लिए फारेस्ट की टीम मोर्चे पर, तेंदुभाठ और मोहभट्टा के आसपास दो दिन से देखा जा रहा

बेमेतरा और दुर्ग की सीमा के करीब दिखा टाइगर, रेस्क्यू के लिए फारेस्ट की टीम मोर्चे पर, तेंदुभाठ और मोहभट्टा के आसपास दो दिन से देखा जा रहा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा और दुर्ग जिले से सटे क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले दो दिनों से साजा ब्लॉक के मोहभट्टा, महुआभाट, मोहतरा और तेंदुभाठ के आसपास एक बाघ और शावक देखा जा रहा है। पुलिस में दी गई सूचना के बाद से वन विभाग दुर्ग की टीम दोनों के रेस्क्यू के लिए सक्रिय हो गई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह बाघ को पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे के गन्ने के खेत के आसपास देखा गया है। इसके बाद बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिला प्रशासन बेमेतरा ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे आपके क्षेत्र में घूम रहे बाघ से दूरी बनाकर रखें। जानकारी के मुताबिक महुवा भाठा में सूचना मिली थी, मोहतरा से साजा बिजली ऑफिस के पीछे पहुंचा है बाघ सबसे पहले देखा एक बकरी चरवाहे ने 12 बजे का था समय ,ग्रामीणों में दहशत का मौहाल है,और आसपास के ग्रामीणों को सूचित किया ग्रामीण और पुलिस प्रशासन अपने अमले के साथ पहुंचे हैं संबंधित क्षेत्र पर बाघ के बाल और उसके फुटप्रिंट मिले हैं आसपास अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने की दी गई है हिदायत।

इसके अलावा, कृपया अपने घर से बाहर न निकलें और उन जगहों पर न जाएं जहां हाल ही में बाघ को देखा गया था। बाघ को भागने का रास्ता दें , और इसे दूर जाने का एक तरीका दें। राजस्व, वन और पुलिस के फील्ड अधिकारी बाघ को पकड़ने के लिए 24×7 काम कर रहे हैं।
कृपया सुरक्षित रहें। बेमेतरा जिले में हाल ही में बाघ की मौजूदगी के कारण प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी नागरिको से अनुरोध किया कि अपने घरों से बाहर न निकलें और उन स्थानों से बचें जहां हाल ही में बाघ को देखा गया है।

क्या करें, क्या न करें: बाघ से उचित दूरी बनाए रखें ।
इसे कोने में ना घेरे बल्कि भाग जाने, का रास्ता दें । घर के आसपास सतर्क रहे बच्चों को घर से बाहर ना जाने दें । राजस्व, वन और पुलिस के फील्ड अधिकारी बाघ को पकड़ने के लिए 24×7 काम कर रहे हैं।
कृपया सुरक्षा का ध्यान रखें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। प्रशासन आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें। सुरक्षा ही प्राथमिकता है।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…