• January 23, 2025

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बेमेतरा में लर्निंग लाइसेंस कैम्प का सफल आयोजन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बेमेतरा में लर्निंग लाइसेंस कैम्प का सफल आयोजन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात बेमेतरा कार्यालय परिसर में एक विशेष लर्निंग लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प बेमेतरा के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन में, यातायात बेमेतरा पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें सरल तरीके से लर्निंग लाइसेंस प्रदान करना था।

कैम्प का आयोजन 21 जनवरी 2025, मंगलवार को सुबह 10 बजे से देर शाम तक यातायात बेमेतरा पुलिस विभाग के कार्यालय परिसर में किया गया। इसमें कुल 74 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे जन्मतिथि प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो लाने के निर्देश दिए गए थे। कैम्प में आवेदकों का ऑनलाइन फॉर्म भरा गया, जिसके बाद बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी की गई।

इस प्रक्रिया के बाद आवेदकों को सड़क सुरक्षा संकेतकों की जानकारी दी गई, जिससे वे लर्निंग लाइसेंस टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें। इसके परिणामस्वरूप 65 आवेदक लर्निंग लाइसेंस टेस्ट में सफल हुए और उन्हें तत्काल लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया गया। इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना और उन्हें यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना था, ताकि वे सुरक्षित और नियमों के अनुसार वाहन चला सकें।

इस अवसर पर यातायात बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक प्रवासी यादव, सउनि भलेतिनुस पन्ना, जिला परिवहन कार्यालय बेमेतरा से प्रवीण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक दुष्यंत ठाकुर, खोमलाल साहू, दौलत वर्मा, आरक्षक पारसमणी साहू, राजेश राजपूत, चंद्रकांत देवांगन (सुपरवाइजर), युगल देवांगन (परिवहन सुविधा केंद्र दाढी), विक्रांत देवांगन (लोक सेवा केंद्र बेमेतरा) एवं अन्य यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति एक सकारात्मक संदेश फैलाया और नागरिकों को सुरक्षित यातायात के महत्व से अवगत कराया। इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोग सुरक्षित ड्राइविंग की ओर प्रेरित होंगे।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…