• August 8, 2024

युवाओं का भविष्य गढ़ रहा हमारा आईआईटी, 9वें दीक्षांत समारोह में सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी सम्मानित

युवाओं का भविष्य गढ़ रहा हमारा आईआईटी, 9वें दीक्षांत समारोह में सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी सम्मानित

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

भिलाई।

7 अगस्त 2024: आईआईटी भिलाई ने अपना 9वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया। इस वर्ष संस्थान ने स्थापना से लेकर अब तक के विकास पर विचार व्यक्त करने का अवसर भी प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद सरस्वती वंदना और अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक श्याम सुंदर बजाज रहे। इस अवसर पर आईआईटी भिलाई के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर के चेयरमैन के. वेंकटरमनन भी उपस्थित थे। आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रोफ़ेसर राजीव प्रकाश ने अपने स्वागत भाषण में आईआईटी भिलाई की उपलब्धियों और इसके अद्भुत यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने एक नए संस्थान के निर्माण में आने वाली बाधाओं और चुनौतियों का सामना करने में संसथान के संकाय सदस्यों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। आईआईटी भिलाई की अद्भुत यात्रा को ऑडियो-विजुअल के माध्यम से दिखाया गया। के. वेंकटरमणन ने संस्थान और संस्थान के सभी सदस्यों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने पर जोर दिया। आईआईटी भिलाई की मीडिया टीम ने एक पत्रिका का विमोचन किया, जिसमें पिछले एक वर्ष में प्रेस द्वारा प्रकाशित संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। एसएस बजाज ने उपस्थित दर्शकों के समक्ष अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। वर्ष में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए सराहा गया और उपस्थित संस्थान के सभी सदस्यों को गर्व और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अंत में डॉ. जयेश चंद्र एस पाई (विंग कमांडर सेवानिवृत्त), रजिस्ट्रार, आईआईटी भिलाई ने धन्यवाद दिया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

 

योगेश कुमार तिवारी,  ट्राई सिटी एक्सप्रेस 9425564553, 6265741003,


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…