- August 15, 2024
हाईटेक हॉस्पिटल के एनआईसीयू में पदस्थ अटेंडर से हो गई 60 हजार की धोखाधड़ी, फेसबुक में कौन बनेगा करोड़पति के झांसे में फंसी
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
भिलाई।
सुपेला थाना अंतर्गत टाटा लाइन कोहका निवासी चमेली गोड़ेश्वर (54 वर्ष) धोखाधड़ी का शिकार हो गई। वह हाईटेक हॉस्पिटल के एनआईसीयू में अटेंडर का काम करती है। पुलिस से की लिखित शिकायत में उसने बताया कि वह फेसबुक चला रही थी। इस दौरान उसने कौन बनेगा करोड़पति के प्रश्नों का जवाब देना शुरू किया। इस बीच किसी सीमा शर्मा ने उसे लिंक ओपन करने कहा। इसमें एक नंबर निकला, जिसे उसने किसी राना प्रताप सिंह के नंबर में भेजने कहा। इस लॉटरी नंबर को भेजने के बाद मुझसे फोटो और एकाउंट नंबर मांगा गया। 18 अगस्त की सुबह करीब साढ़े 8 बजे फोन कर मुझे 950 रुपए भेजने कहा गया। मुझे बताए गए नंबर पर बारकोड वाट्सएफ करने कहा गया। इसमें किसी मुकेश शर्मन का नाम लिखा था। इसमें पैसा ट्रांसफर नहीं होने पर किसी बाने के नंबर पर 3900 रुपए ट्रांसफर कराए गए। इसके बाद लगातार गुमराह करते हुए किस्तों में मुझसे 11900, 22000 रुपए भेजे। इसके बाद मुझे 25 लाख की लॉटरी की प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 42000 रुपए और मांगे गए। मैंने इसे देने से मना कर दिया। इसके बाद मुझसे कहा गया कि जितना पैसा हो, उतना भेजो। इस पर मैंने पहले 1 हजार फिर 9 हजार रुपए और भेजे। इस प्रकार कुल 68600 रुपए मुझसे ले लिए गए। इसके बाद मुझे समझ आया कि मुझसे ठगी हो गई है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी बहरहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस की विवेचना जारी है।