• December 6, 2022

शहर के आधे हिस्से में बजबजाती नालियों से होकर गुजर रही पाइपलाइन, इससे सप्लाई होने वाला पानी पी रही शहर की जनता, इधर महापौर और एमआईसी के लिए बिसलरी बोतल का इंतजाम …

शहर के आधे हिस्से में बजबजाती नालियों से होकर गुजर रही पाइपलाइन, इससे सप्लाई होने वाला पानी पी रही शहर की जनता, इधर महापौर और एमआईसी के लिए बिसलरी बोतल का इंतजाम …

शहर के आधे हिस्से में बजबजाती नालियों से होकर गुजर रही पाइपलाइन, इससे सप्लाई होने वाला पानी पी रही शहर की जनता, इधर महापौर और एमआईसी के लिए बिसलरी बोतल का इंतजाम …
10 दिन बाद भी न जांच पूरी हुई, न ही खामियों का पता चला
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
कैम्प क्षेत्र के बैकुंठधाम, अर्जुन नगर, शारदा पारा, वृंदा नगर सहित आसपास के अन्य मोहल्लों में पिछले दिनों डायरिया फैला। 500 से ज्यादा लोग जहां उल्टी-दस्ती के शिकार हुए। वहीं दो लोगों को असमय इस बीमारी से जान गंवानी पड़ी। इस मामले में भिलाई निगम का शासन-प्रशासन तनिक भी गंभीर नहीं है। शहर के आधे से ज्यादा जगहों पर बजबजाती नालियों से पानी की पाइपलाइन गुजरी है। इनसे ही पानी की आपूर्ति हो रही है। यही पानी शहर की जनता को पिलाया जा रहा है, वहीं निगम के जिम्मेदार विशेष रूप से महापौर और महापौर परिषद के सदस्यों को बैठकों में बिसलरी की पानी बोतल परोसी जा रही है। ऐसा तब हो रहा है, जब शहर में डायरिया फैला हुआ है।
जांच के नाम पर कमेटी बना दी किया कुछ नहीं
भिलाई महापौर नीरज पाल ने पिछले दिनों डायरिया फैलने के बाद अलग-अलग स्तर पर जांच की कमेटी गठित कर दी, लेकिन इसकी न रिपोर्ट आई, न ही किसी खामियों का पता चला। कार्रवाई तो अब तक किसी पर नहीं की गई। 25 नवंबर को कमेटी बनाई गई। महौपर ने 10 दिनों में रिपोर्ट मांगी। सदस्य 4 दिन बाद जेपी नगर जाने निकले। चंद कदम चले तो उनके सामने ढेर सारे सवाल आने लगे। तब वे पानी टंकी लौट गए। पता चला महीनों से कुछ क्षेत्रों में सफाई तक नहीं हुई। लेकिन सफाई का बिल जरूर तैयार होते रहा।
शहर सरकार के इन जिम्मेदारों को टीम में शामिल किया गया
महापौर के निर्देश पर गठित कमेटी में जल कार्य विभाग प्रभारी, केशव चौबे, स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू, सामान्य प्रशासन प्रभारी संदीप निरंकारी, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, अधीक्षण अभियंता बीके देवांगन, ईई संजय शर्मा, उपायुक्त रमाकांत साहू, स्वच्छता प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा को शामिल किया गया है। अब आप समझ सकते हैं कि ये जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपने इस काम के प्रति कितने संवेदनशील है। विपक्ष में बैठी भाजपा के पार्षद और नेताओं ने भी सिर्फ फोटो खिंचवाकर मीडिया में कवरेज पाने से ज्यादा कुछ नहीं किया।


Related News

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…
पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव पुराण में हुए लीन

पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवपुराण की कथा सुनने आज…