• April 13, 2023

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, महीनेभर पहले भी ऐसे झटके आए

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, महीनेभर पहले भी ऐसे झटके आए

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

भूकंप के झटकों से कांपा उत्तरी छत्तीसगढ़, 10 महीने में छटवां भूकंप, मध्यप्रदेश के ग्वालियर में था केंद्र, 4.1 की रही तीव्रता
सरगुजा व कोरिया जिले भूकंप के हिसाब से फाल्ट जोन में हैं
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र मध्यप्रदेश के ग्वालियर से 28 किमी दूर जमीन के करीब 10 किमी अंदर था। छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश के और यूपी के कुछ इलाकों में भी इसके झटके महसूस किए गए हैं।

उत्तरी छत्तीसगढ़ भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित रहा। यहां के सरगुजा संभाग में भूकंप का असर सबसे ज्यादा रहा। संभाग के अंतर्गत आने वाले सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर सहित जशपुर जिला इससे प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, उन्होंने करीब 6 से 8 सेकंड तक तेज झटके महसूस किए। वहीं सूरजपुर जिले में स्थित भूमिगत खदानों में भी इसका असर पड़ने की खबर सामने आई है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। भूकंप विज्ञानिकों के मुताबिक 4.1 तीव्रता के भूकंप से ज्यादा नुकसान नहीं होता है। हालांकि इससे निर्माणाधीन इमारतों और कच्चे मकानों में दरारें आ सकती हैं।

10 महीने में छटवां झटका

गौरतलब है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा व कोरिया जिले भूकंप के हिसाब से फाल्ट जोन में हैं। यहां भूकंप के कई केंद्र हैं। बात करें बीते 10 महिने की तो यहां यह भूकंप का छटवां झटका है। इससे पहले पिछले साल 10 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था। उससे पहले 22 अगस्त 2022 को 11.57 बजे भूकंप आया था। इसके पूर्व बैकुंठपुर में 29 जुलाई 2022 को 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप के दौरान चरचा भूमिगत खदान में धमाका होने की वजह से दर्जनों मजदूर घायल हो गए थे। उस दौरान भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर के पास सोनहत क्षेत्र था। यहां बीते साल 11 जुलाई को भी भूकंप आया था।

21 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में आया भूकंप

बता दें कि बीते 21 मार्च में रात के करीब 10 बजे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फायजाबाद जमीन से 156 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हर ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। इस भूकंप का असर दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा और पंजाब में भी हुआ।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…