- March 28, 2024
भूपेश का बड़ा बयान, कांग्रेस के 375 से ज्यादा कार्यकर्ता लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करें, ताकि मतदान बैलेट पेपर पर हो, भाजपा ने बताया इसे चुनाव को प्रभावित करने वाला
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक बयान ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। उन्होंने पाटन के आमालोरी में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में पहले कार्यकर्ताओं से पूछा कि वे चुनाव ईवीएम से चाहते हैं या बैलेट पेपर से। इसके बाद जब कार्यकर्ताओं ने बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की बात कही, तो भूपेश ने कहा कि इसके लिए लोकसभा सीट से 375 से ज्यादा कार्यकर्ता नामांकन फार्म दाखिल करें, नाम वापसी के बाद 375 या इससे ज्यादा प्रत्याशी होने पर निर्वाचन आयोग को बैलेट पेपर पर चुनाव कराना होगा। ऐसे में कांग्रेस की जीत निश्चित है।
मंगलवार को पाटन विधानसभा के ग्राम आमालोरी में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईवीएम पर फिर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, इस बार लोकसभा चुनाव ईवीएम से नहीं होने देना चाहते हैं। बैलेट पेपर से चुनाव हुआ तो भाजपा की असलियत सामने आ जाएगी। दूर्ग लोकसभा के काँग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने कहा की लोकतंत्र व देश को बचाने का समय आ गया है। छग मे भाजपा सरकार आते ही राशन में कटौती कर दी है ना तो प्रधानमंत्री आवास मिल रहा है ना ही बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता। अब आपको देश को बचाने के लिये मतदान करना है। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के पूर्व सदस्य राकेश ठाकुर, चैतन्य बघेल, आशीष वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
इधर भाजपा ने इसे चुनाव को प्रभावित करने वाला बताया, निर्वाचन आयोग से शिकायत
इस पूरे मामले में भाजपा भी खुलकर सामने आ गई है। भाजपा ने कहा कि भूपेश इस समय राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। उनका यह बयान निर्वाचन आयोग की छवि को धूमिल करने वाला है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्य ने इसकी शिकायत निर्चन आयोग से की है।
राजेंद्र ने अपनी शिकायत में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन विधायक भूपेश बघेल ने उक्त बयान के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया है, साथ ही चुनाव प्रक्रिया को अनुचित रूप से प्रभावित करने का प्रयास करते हुए पाटन क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में जाकर नामांकन दाखिल करने के लिए अनुचित रूप से उकसाने का कार्य किया हैं। भूपेश बघेल ने ईवीएम के विरुद्ध जनता को भड़काने का कृत्य करते हुए 375 से अधिक लोगों को नामांकन करने के लिए बयान देकर निर्वाचन आयोग की स्वच्छ और स्वस्थ चुनाव प्रक्रिया को दूषित करने के लिए दुष्प्रेरित करने का कार्य किया है। भूपेश बघेल का उक्त कृत्य चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। भूपेश बघेल ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया है उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाए और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से बाहर भूपेश बघेल के चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया जाय।