- June 18, 2023
दिल्ली में नेहरू संग्रहालय का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय किया गया, इस पर सीएम बघेल ने क्या कहा, जानिए
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
केंद्र की बीजेपी सरकार ने सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर स्थित नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय ((NMML) का नाम बदल दिया. नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी का नाम बदलकर अब इसका नाम ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसाइटी’कर दिया गया है. बीजेपी सरकार की ओर से नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी का नाम बदले जाने पर सियासत भी तेज हो गई है.
नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी का नाम बदले जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा “वे बीजेपी कुछ नया खोल लेते, नया खोलने में कोई समस्या है? उन्हें गांधी-नेहरू परिवार से समस्या है. उन्होंने राहुल गांधी का संसदीय दर्जा छीन लिया, उन्होंने उनका बंगला छीन लिया. अगर वह एक सामान्य व्यक्ति के रूप में अमेरिका जाते हैं और कुछ कहते हैं, तो पूरी बीजेपी बयान देना शुरू कर देती है”. इससे पहले इस ममाले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है