- December 18, 2022
भारत के प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी, विरोध में पाकिस्तान विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता का पुतला जलाया
भारत के प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी, विरोध में पाकिस्तान विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता का पुतला जलाया
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी एवं कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने अमर्यादित टिप्पणी की है। यह आरोप भाजपा के नेताओं ने लगाा है। इसके विरोध में दुर्ग के पटेल चौक में भाजपा ने पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर संगठन प्रभारी पुरंदर मिश्रा, विधानसभा प्रभारी राजीव अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उषा टावरी, चंद्रिका चंद्राकर, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, कांतिलाल बोथरा, उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन, विनोद अरोरा, मंत्री मनोज मिश्रा, दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी केएस चौहान, कार्यालय मंत्री नीरज पांडेय, आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया उपस्थित रहे।
पूर्व क्रेडा चेयरमैन पुरंदर मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के विश्व के सर्वोच्च नेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ऊपर जिस तरह से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया उसकी कुंठा ग्रस्त मानसिकता को दर्शाता है जिस तरह से पाकिस्तान आज विश्व के समस्त देशों के सामने अपनी करनी के कारण बदनाम हो चुका है और इस तरह के बयान बाजी उसी का हिस्सा है। आज पाकिस्तान तरह-तरह के प्रोफगंडे इस्तेमाल कर हमारे देश एवं नेताओं को बदनाम करता रहता है तो ठीक दूसरी और कांग्रेस पार्टी के नेता भी लगातार उनकी हो रही हार को लेकर भी इस तरह की घटिया बयानबाजी करते हैं।
मैं इस तरह की बयानबाजी की कड़ी निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि ऐसे व्यक्तियों को किसी भी तरह के संविधानिक पद पर नहीं रहना चाहिए और ऐसे पदों पर भविष्य में किसी भी प्रकार के चुनाव नहीं लडने देना चाहिए। राजीव अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी का नेता राजा पटेरिया जो एक भरी सभा में आम जनमानस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की हत्या की बात करता है जिसे पूरा विश्व अपना नेता मानता है आज उसकी नेतृत्व कुशलता के चलते हिंदुस्तान का मान विश्व पटल पर स्वर्ण अक्षरों से रेखांकित हैं ऐसे नेता के ऊपर इस तरह से अमर्यादित टिप्पणी करना बिल्कुल अशोभनीय है ऐसे व्यक्ति को तो कड़ी सजा मिलनी चाहिए और भविष्य में हमारे देश में किसी भी प्रकार के चुनाव में लड़ने पर उस पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष नितेश साहू, विनायक ताम्रकार, प्रितपाल बेलचंदन, अनूप गटागट, आशीष निमजे, रजा खोखर, मंडल भाजपा अध्यक्ष लुकेश बघेल, दीपक चोपड़ा, विजय ताम्रकार, राहुल पंडित, देवनारायण चंद्राकर,सुनील अग्रवाल, बंटी चौहान, राकेश यादव आदि मौजूद थे।