• August 9, 2023

गृहमंत्री के ओएसडी ओगरे ने 4 साल में भवन मरम्मत पर 26 करोड़ और सड़क मरम्मत पर 30 करोड़ खर्च कराए, हर साल डामरीकरण के नाम पर करोड़ों खर्च, पीडब्लूडी जमकर कमीशनखोरी हो रही, प्रदर्शन

गृहमंत्री के ओएसडी ओगरे ने 4 साल में भवन मरम्मत पर 26 करोड़ और सड़क मरम्मत पर 30 करोड़ खर्च कराए, हर साल डामरीकरण के नाम पर करोड़ों खर्च, पीडब्लूडी जमकर कमीशनखोरी हो रही, प्रदर्शन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

भाजपा ने लोक निर्माण विभाग पर घोटाले, गड़बड़ी, भ्रष्टाचार के कई बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने आर्थिक अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। भाजपा ने विभाग के कई बड़े अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। भाजपा का आरोप है कि कई बड़े भ्रष्टाचार अधीक्षण अभियंता एचआर ध्रुव के कार्यालय से हुए हैं।  एसडीओ. नं. 01 चंद्रशेखर ओगरे के द्वारा विगत चार वर्षो में भवनों मरम्मत के नाम पर 26 करोड़ का मरम्मत कार्य और सड़क मरम्मत के नाम पर 30 करोड़ के मरम्मत कार्य कराए गए हैं। भाजपा का आरोप है कि अधीक्षण अभियंता कार्यालय से भवनों के वॉटर प्रुफिंग के कार्य में विशेष कंडिका लगाकर अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिया जा रहा हैं। भवनों के मरम्मत निविदा में कुछ अंश डामर का जोड़कर कुछ ठेकेदारों को निजी लाभ पहुंचाया जा रहा है। बेमेतरा संभाग के अंतगर्त कार्यालय पालन अभियंता का कार्यालय विधायक के घर से संचालित हो रहा हैं। 20- 20 लाख के काम विधायक के बंगले से बांटे जाते हैं । जिस मार्गो में नया निर्माण किया जाना था उसमें मरम्मत के नाम पर पैसा निकाला जा रहा है। ऐसे मामलों में न कोई जांच हो रही है, न ही कोई मॉनिटरिंग हो रही है।

लोक निर्माण विभाग में गड़बड़ी ऐसी भी

सिकोलाभाठा दुर्ग में संचालित एक कार्यालय के पूरे स्टाफ ने एक बड़े घोटाले की शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है, जिसकी जांच दो महीने बाद भी नहीं हुई है। शिकायत में कहा गया है कि कार्यालय परियोजना प्रबंधक ए.डी.बी. प्रोजेक्ट, छ.ग. राज्य सड़क क्षेत्र परियोजना, लोक निर्माण विभाग, दुर्ग में परियोजना प्रबंधक द्वारा बिना किसी नियम एवं अनुमति के अनाधिकृत / अवैधानिक रूप से एमके ठक्कर नाम के व्यक्ति को कार्यालय में रखा गया है, जिन्हें फर्जी बिलों एवं ठेकेदारों से अवैद्य वसूली कर भुगतान किया जाता है। एम.के. ठक्कर को अपने निवास, राजनांदगांव से सिकोला भाठा दुर्ग स्थित कार्यालय प्रतिदिन आने जाने हेतु शासकीय वाहन (किराये पर) दिया गया है जो कि विभाग के सहायक अभियंता श्री ए.डी. बंजारा को प्राप्त है। इससे सहायक अभियंता द्वारा अपने कार्यों के दायित्वों का निर्वहन करने में परेशानी हो रही है, साथ ही एम.के. ठक्कर द्वारा कार्यालय में आने वाले लोगों एवं कार्यालय के स्टाफ से बदतमिजी की जाती है तथा उन पर जातिगत टिप्पणी की जाती है। जिससे कार्यालय के स्टाफ मानसिक रूप से प्रताडित व शोषित हो रहे है। साथ ही कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अभियंताओं से ठक्कर द्वारा www ब्लैकमेल करके पैसे की वसूली की जाती है। है। दिन-ब-दिन एम.के. ठक्कर की गुण्डागर्दी एवं बदतमिजी बढ़ती जा रही है। परियोजना प्रबंधक इस वस्तुस्थिति से भली भांति वाकिफ है फिर भी उनके द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे कार्यालय व शासकीय कार्य की गोपनीयता भंग हो रही है। इस समय इस विभाग के प्रभारी अधिकारी श्याम साहू है। एशियन बैंक से मिले फंड से स्वीकृत कार्य इस विभाग के माध्यम से कराए जा रहे हैं,  जहां जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है।

मीनाक्षी नगर के आसपास की जमीन कब्जे में

भाजपा का आरोप है कि मंत्री के संरक्षण में मीनाक्षी नगर बोरसी में कब्जे हुए हैं। मंत्री के बंगले के करीब ही राजस्व लैंड पर कब्जे हैं। अब उन जमीनों के मालिकाना हक के लिए आवेदन लगा दिए गए हैं। इसके अलावा सामाजिक संगठनों ने जमीन के मालिकाना हक के लिए आवेदन लगाया है। जबकि कब्जा पहले ही कर लिया गया है। प्रशासन की आपत्ति दरकिनार कर सरकारी जमीन हथियाने का यह खेल चल रहा है। इन्ही कब्जे के चलते 6 साल पहले प्रयास हॉस्टल के लिए आरक्षित जमीन को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा था। यहां तक यहां लगे सीसम के पेड़ों को रातों रात कटवा दिया गया था, इसके बाद जगह पर कब्जा कर लिया गया।

भाजपा ने मोर्चा खोला, कहा हर घोटाले का हिसाब देना पड़ेगा

दुर्ग। दुर्ग जिले में पीडब्ल्यूडी के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों में चल रहे बेतहाशा भ्रष्टाचार और टेंडर घोटालों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने अधीक्षण अभियंता को घेरने की रणनीति बनाई। मंगलवार को सवेरे 11:00 बजे से ही भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हिंदी भवन के सामने एकत्र होना शुरू हो गए। एकत्रीकरण पश्चात 12:00 बजे जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता अधीक्षण अभियंता को घेरने निकले लेकिन अधीक्षण अभियंता को घेरने से रोकने के लिए पुलिस का भारी अमला मेन गेट पर बैरिकेडिंग करके अड़ गया। अधीक्षण अभियंता से भ्रष्टाचार और टेंडर घोटालों पर जवाब मांगने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की परवाह किए बिना बैरिकेडिंग पर चढ़कर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया और अधीक्षण अभियंता को सामने लाकर जवाब देने की मांग करने लगे। प्रशासन द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार दबाव बनाया जाता रहा लेकिन जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना जंगी प्रदर्शन जारी रखा इस दौरान सड़क पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने हालत बिगड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी और गृह मंत्री ताम्रध्यक्ष साहू विधायक अरुण वोरा को जिम्मेदार ठहराया। अंत में प्रशासन ने प्रशासनिक अधिकारी भेजकर भाजपा नेताओं से ज्ञापन लिया।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि ताम्रध्वज साहू और विधायक अरुण वोरा के संरक्षण में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है, भ्रष्टाचार पर भाजपा कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से अधीक्षण अभियंता से जवाब चाहते हैं लेकिन जवाब देने की बजाय अधीक्षण अभियंता को पुलिस की आड़ में छिपाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्गा अंडा रोड लोकार्पण से पहले ही धसना और उखाड़ना शुरू हो गई है, दुर्ग के चिटनवीस मुख्य मार्ग की हालत जर्जर है, जेवरा सिरसा कचान्दुर मार्ग विकास के लिए तरस रहा है, मालवीय चौक से रेलवे स्टेशन रोड में गड्ढों से जनता परेशान है, दुर्ग उरला रोड जगह-जगह से उखड़ रही है, अहिवारा बाईपास निर्माण में भ्रष्टाचार खुली आंखों से देखा जा सकता है। जगह-जगह पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे भवनों की गुणवत्ता खुली आंखों से दिखाई देती है, साल भर पहले बने भवन भी खंडहर की तरह दिखाई देने लगे हैं। अधीक्षण अभियंता का कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है।भ्रष्ट सरकार और भ्रष्ट अधिकारी पूरे तंत्र पर हावी हो चुके हैं कांग्रेस सरकार को आने वाले समय में जनता कड़ा सबक सिखाएगी।

कार्यक्रम प्रभारी पार्षद अरुण सिंह ने कहा कि मंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक अरुण वोरा भ्रष्टाचार की मूर्ति बने बैठे हैं, जिन्होंने सरकारी धन की लूट मचा कर रखी है। ठेका कार्यों में कांग्रेसियों के बीच जमकर बंदरबांट चल रही है जिसके चलते विकास कार्यों की गुणवत्ता कहीं नहीं दिखती है।

कार्यक्रम सह प्रभारी भाजयुमो जिलाध्यक्ष जीत यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों एवं निर्माणकर्ता फर्मो के पिछले साढे 4 सालों का रिकॉर्ड निकालकर उनके कामों की जांच होनी चाहिए और भ्रष्टाचार करके जनता के धन को पहुंचाई गई क्षति की वसूली होनी चाहिए।

घेराव में उपस्थित जनसमुदाय को ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, संतोष सोनी, शिवेंद्र परिहार ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख नेताओं में पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप साहू, विनायक नातू, श्रीमती अलका बाघमार, कांतिलाल जैन, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, जिला मंत्री आशीष निमजे, श्रीमती अमिता बंजारे, दीपक चोपड़ा, मनोज मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, जिला सह-कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी नारायण दत्त तिवारी, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, मदन वाढ़ई, विजय ताम्रकार, डॉ. सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, फते लाल वर्मा, जीत हेमचंद यादव, दिव्या कलिहारी, विनायक ताम्रकार, साजन जोसफ, अजय तिवारी, गजेंद्र यादव, देवनारायण चंद्राकर, मनमोहन शर्मा, नरेश शर्मा, पोषण साहू, आसिफ अली सैय्यद, रीता मेश्राम, श्याम शर्मा, कृष्णा निर्मलकर, डॉ राहुल गुलाटी, डॉ आदर्श त्रिवेदी,, संतोष सोनी, नरेश तेजवानी, लिना दिनेश देवांगन, शिवेंद्र परिहार, डॉ शरद अग्रवाल, राजेश ताम्रकार, चैनसुख भट्टड, अजय तिवारी, मनोज अग्रवाल, बानी सोनी, डॉ देवनारायण तांडी, नवीन पवार, मनोज शर्मा, तिजिल सिंह राहुल, हिमांशु सिंह, केवल देवांगन, संदीप बंछोर, कुंदन साहू, सानिध्य चंद्राकर, राहुल सिंह, राहुल भट्ट, जितेंद्र साहू, रितेश शर्मा, अनूप गटागट, राहुल पंडित, महेंद्र लोढ़ा, शम्भू पटेल, जयश्री राजपूत, गायत्री वर्मा, रुपेश्वरी साहू, नीतू श्रीवास्तव, मौसमी ताम्रकार, झरना वर्मा तनुजा बघेल, अंजू तिवारी, प्रीति साहू सुरुचि उमरे, सुधा सेंगर, शीला पांडे, संगीता पांडे, अंजू यादव, पीलिया बाई साहू ,अजय ब्रह्मभट्ट, निशिकांत मिश्रा, अमर भोई, शिशिर सिंह राठौर, मन्नू साहू, अनिकेत यादव, इकराम कुरैशी, तारण देवांगन, रीता देवी सिंह, लता ठाकुर, शंकर दमाहे, रोमनाथ साहू, गणेश निर्मलकर, आशुतोष मिलिंद, हेमा शर्मा, हेमंत गोयल, नरेंद्र गुप्ता, सचेन्द्र सिंह राजपूत सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।

 


Related News

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल – दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद मार्ग पुनः शुरू होगा

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल – दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। स्टेशन रोड में दादाबाड़ी जाने के लिए लगभग 10 वर्षों से बंद हो…
42 डिग्री की तपिश में कांग्रेस ने भरी न्याय की हुंकार, प्रदेश में बढ़ते अपराधों के खिलाफ किया मुख्यमंत्री निवास का घेराव

42 डिग्री की तपिश में कांग्रेस ने भरी न्याय की हुंकार, प्रदेश…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज रायपुर| प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध…
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मातृशोक, सीएम व अन्य मंत्रियों ने किया शोक व्यक्त

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मातृशोक, सीएम व अन्य मंत्रियों ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधाायक एवं राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास…