• August 13, 2023

भाजपा ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रेलवे स्टेशन एवं शहर के अन्य चौक चौराहों पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा बांटा

भाजपा ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रेलवे स्टेशन एवं शहर के अन्य चौक चौराहों पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा बांटा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

*राष्ट्रीय ध्वज लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की निशानी :: तिरंगा फहराकर बलिदानी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता प्रगट करें – जितेन्द्र वर्मा*

दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 से 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा ध्वजारोहण हो यह आव्हान देशवासियों से किया है, इसी परिप्रेक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दुर्ग रेलवे स्टेशन एवं शहर के चौक चौराहों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का वितरण किया और आमजनों से अनुरोध किया कि हर घर में तिरंगा लगे इसके लिए अन्य लोगों को प्रेरित करें। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, कार्यक्रम प्रभारी डॉ राहुल गुलाटी, जिला उपाध्यक्ष अलका बाघमार, मंत्री आशीष निमजे उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय ध्वज वितरण की अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर में तिरंगा लहराए इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वृहद रूप से कार्यक्रम चलाया गया था। इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत शहर के चौक चौराहों में प्रमुख स्थानों पर ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, रिक्शा चालकों एवं व्यवसायियों को तिरंगा का वितरण किया जा रहा है साथ ही साथ जिले के समस्त 804 पोलिंग बूथों में तिरंगा ध्वज फहरे इसकी भी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की निशानी है, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी लोग अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर बलिदानी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता प्रगट करें। उन्होंने दुर्ग जिले की जनता एवं भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा को पूर्ण करने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करें।

“हर घर तिरंगा-तिरंगा यात्रा अभियान” प्रभारी डॉ. राहुल गुलाटी ने कहा कि राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर भाजपा के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। तिरंगा को देखकर हर कोई खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। तिरंगा राष्ट्रीय अस्मिता से जुड़ा है, गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर लगाएं।

कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा, अजय तिवारी, रजा खोखर, मंडल भाजपा अध्यक्ष मदन वाढई, विजय ताम्रकार, पार्षद अरुण सिंह, शिवेंद्र परिहार, जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यक्रम सह प्रभारी नीरज पांडेय, संजय सिंह, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनूप गटागट, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक धर्मेंद्र यादव, उदय शंकर त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा उपस्थित रहे।

 


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…