- September 18, 2023
प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अनेकों कार्यक्रम हुए।
प्रातः 10:00 बजे दुर्ग जिला अस्पताल के सामने स्थित दुर्गा मंदिर में महाआरती करके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन के लिए कामना की गई।
इसके बाद प्रातः 10:30 बजे से सामाजिक संस्था नवदृष्टि फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन, डोनेट थोड़ा सा, माहेश्वरी रक्तदान सेवा समिति के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक कार्यकर्त्ता राज आड़तिया के मार्गदर्शन और भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत यादव के सहयोग से दुर्ग जिला शासकीय पांडुरंग डोनगांवकर अस्पताल के ब्लड बैंक में आमजनों एवं युवाओं ने रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, कुल 56 यूनिट रक्तदान किया गया।
जिला अस्पताल के रक्तदान शिविर में सेवा पखवाड़ा के जिला प्रभारी संतोष सोनी,बी के द्विवेदी, समाजसेवी रितेश जैन,….. सहित भाजपा नेताओं ने रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन किया। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि जीवन और मृत्यु के बीच फंसे व्यक्ति के लिए रक्त एक अनिवार्य आवश्यकता बन जाती है ऐसी विषम परिस्थिति में रक्तदान से मिला हुआ खून किसी के अनमोल जीवन की रक्षा करता है, रक्तदान करने वाले लोग समाज में पूजनीय होने चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता राज आड़तिया और रितेश जैन ने कहा कि रक्तदान एक बहुत बड़ी समाजसेवा और एक महान कार्य है, जिसके लिए प्रत्येक स्वस्थ और युवा व्यक्ति को सामने आना चाहिए। संकट में आये प्राणों को बचाने के लिए रक्तदाता द्वारा दान किए गए रक्त का उपयोग होता है, रक्तदान आधुनिक युग में सबसे महान और पुनीत दान है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष जीत यादव ने कहा कि युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करने वाली युवा इकाई है, जिसका उद्देश्य राजनीति करना ही नही बल्कि समाज हित में भी अपनी सहभागिता देना भी है।
रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से राज आढ़तिया, रितेश जैन, राजीव अग्रवाल, मुकेश राठी, मंगल अग्रवाल, प्रमोद वाघ, मोहित अग्रवाल, तरुण आढ़तिया, कुणाल आढ़तिया, पूर्वी आढ़तिया, जीत यादव, केवल देवांगन, महेन्द्र लोढ़ा, धनंजय शर्मा, सानिध्य चंद्राकर, उमंग ताम्रकार, यश वर्मा, खिलेंद्र साहू , दीपक धनकर , अविनाश अवि , तुषार भाई, आदित्य नेमा, राहुल साहू रूपेश यादव ओम यादव, अभिजीत शर्मा सुरेंद्र वर्मा उदय पाल, शिबू यादव मयंक प्रसाद शर्मा, शुभम सोलंकी शामिल रहे। इस दौरान जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप साहू, आशीष निमजे, चतुर्भुज राठी, मंडल अध्यक्ष मदन वाढ़ई, प्रकाश साहू, मनोज शर्मा, मुकेश सोनकर, सानिध्य चंद्राकर, कृष्णा निर्मलकर, महेश जैन, अनिकेत यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
दोपहर 12:00 बजे जिला भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे गजेंद्र यादव, गणेश निर्मलकर, ऋषि यादव सहित ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता सक्रिय रहे।
दोपहर 12:30 बजे जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में लिफ्ट का पूजन कर शुभारंभ किया गया।
दोपहर 1:30 बजे भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक धर्मेंद्र यादव और सहसंयोजक उदय शंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित समरसता भोज में श्रमवीरों के साथ भाजपा नेताओं ने भोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामाजिक समरसता को मजबूत बनाने के आव्हान को पूरा किया, श्रमवीरों के बीच केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया, जिसमे उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर, पार्षद शिवेंद्र परिहार, जितेंद्र सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार सहित सिकोला पटरीपार मंडल के कार्यकर्ता सक्रिय रहे।
दोपहर 3:00 दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम उतई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उतई मंडल के युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन करने लोकसभा सांसद एवं पाटन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। रक्तदान करने वालों में मंडल अध्यक्ष फत्ते वर्मा, अनिल साहू, सोनू राजपूत, दानेश्वर यादव, प्रखर बेलचन्दन, रुपेश पारख, प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस दौरान जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, रोहित साहू, रूपनारायण शर्मा, लक्ष्मीनारायण साहू,विशेष रूप से उपस्थित रहे।