- September 22, 2023
महिला आरक्षण विधेयक पास होना मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि :चंद्रिका चंद्राकर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
देश की आधी आबादी महिलाओं को भारत के सर्वोच्च सदन में उचित प्रतिनिधित्व देने व उनकी आवाज पूरे देश तक पहुंचने भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ इच्छा शक्ति के परिणाम स्वरूप दो दिन के अंदर नारी शक्ति वंदन अधिनियम महिला आरक्षण विधेयक बिल लोकसभा व राज्यसभा में पास होने पर नगर निगम के पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है की भगवान गणेश चतुर्थी के दिन नए संसद भवन में यह विधेयक आना और आसानी से पास हो जाना यह देश के इतिहास के स्वर्णिम दौर है और यह सब गणपति देव की कृपा से ही संभव हुआ है जिसने इस साहिसिक कार्य का माध्यम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भाजपा सरकार को बनाया जिसने भारत के भविष्य के लिए एक नई रेखा खींची है देश की महिलाए इस ऐतिहासिक बिल पास होने पर प्रधानमंत्री के प्रति आभारी है।
इस संबंध में पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने आगे कहा की केंद्र की नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार द्वारा 33% महिलाओं के लिए लोकसभा और भविष्य में विधानसभा के लिए भी सीट आरक्षित करवाना केवल एक विधायक नहीं बल्कि भारत में महिलाओं को सम्मान व गौरव बढ़ाना है देश की आधी जनसंख्या महिलाओ का है और स्त्रियों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नही है वे भी पुरुषो के समान बराबर कार्य करती है महिलाओ ने समाज से लेकर तकनीकों के हर क्षेत्र में अपने आप को साबित किया आज पुलिस से लेकर सेना तक ट्रेन से लेकर प्लेन तक सभी क्षेत्रों में अपनी उपलब्धि का झंडा फहराया है किंतु फिर भी आजादी के 76 वर्ष बाद भी तथाकथित क्षुद्र राजनितिक दल के नेताओ की हल्की मानसिकता के कारण यह महिला आरक्षण विधेयक बिल लटक जाता था लेकिन जबसे केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भाजपा गठबंधन सरकार आई तब से महिलाओ में एक नई उम्मीद जगी थी जिसकी शुरुवात प्रधानमंत्री जी ने महिलाओ के हितों में कई कल्याणकारी योजना लागू किया जिसमे जनधन खाता,उज्जवला योजना,घर घर शौचालय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का सफल क्रियान्वयन हुआ तब से महिलाओ को पूरा भरोसा था कि एक दिन पीएम मोदी जी लोकसभा विधान सभा में भी महिलाओ को सम्मानजनक स्थान दिलाएंगे जो अब साबित हो गया है महिला वंदन विधेयक पारित होने के लिए देश की महिलाऐ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व भाजपा सरकार के प्रति कृतज्ञ है।