- September 22, 2023
पाटन ने ऐसा जन सैलाब पहले नहीं देखा, विजय बघेल ने कहा- बैल की नाक में नकेल पाटन की जनता जरूर लगाएगी
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
– पाटन में गरजे रघुवर दास, अजय चंद्राकर और विजय बघेल
– पाटन से कांग्रेस की हार तय मानी जा रही, पूरा पाटन विधानसभा परिवर्तन यात्रा के स्वागत में पाटन में उमड़ा
– विशाल जनसमूह के साथ संपन्न हुआ पाटन में परिवर्तन यात्रा की आमसभा
– विजय तो केवल नाम का प्रत्याशी है पाटन में तो पाटन की प्रत्येक जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी है – विजय बघेल
– बैल के नाक में नकेल पाटन की जनता जरूर लगाएगी – विजय बघेल
– एक परिवार की पार्टी अपनी जागीर समझती है देश को
– यह चुनाव छत्तीसगढ़ की अस्मिता बचाने का चुनाव है – रघुवर दास
*नारी शक्ति परिवार की शक्ति के साथ-साथ अब राष्ट्र की भी शक्ति बनेगी – रघुवर दास*
*आपका तो वक्त आया हमारा तो दौर आएगा – अजय चंद्राकर*
*हर अपराधिक कांग्रेसी या हर कांग्रेसी अपराधी है – अजय चंद्राकर*
भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा जो दंतेवाड़ा से प्रारंभ हुई और सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर दुर्ग होते हुए आज पाटन नगर में पहुंची जहां परिवर्तन यात्रा की रथ का हजारों की संख्या में जनमानस ने स्वागत किया और स्वागत के पश्चात विशाल आमसभा का आयोजन किया गया जिसके साक्षी हजारों लोग बने और इस जन समुदाय को देखकर यह निश्चित हो गया की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार की विदाई बेला आ चुकी है छत्तीसगढ़ में परिवर्तन निश्चित रूप से होगी । पाटन ने ऐसा जन सैलाब पहले नहीं देखा। विजय बघेल को मंच तक पहुंचने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लगा। माना जा रहा है कि इस सीट से भाजपा की जीत तय है।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक ऐसा बेईमान मुख्यमंत्री है जो छत्तीसगढ़ियों को छलने का कार्य कर रहा है मेरा तो काका है लेकिन आप सबको उसने ठगा है आज कांग्रेस की नेत्री प्रियंका गांधी भिलाई आती है जिसके लिए पूर्व में रायपुर के महापौर सड़कों पर गुलाब की पंखुड़ियां बिछा देते हैं और आज शासकीय शक्ति का दुरुपयोग करते हुए कलेक्टर एसपी एसडीएम आरटीओ के दबाव में स्कूल एवं कॉलेजों को बंद कर कर भीड़ इकट्ठा किया जाता है ।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार ने महिलाओं को छलने का कार्य किया है आंगनबाड़ी की बहनों ने महीनो आंदोलन किया और उस आंदोलन को कुचलने के लिए अनेक प्रकार से षड्यंत्र रचे गए उनके आंदोलन के क्षेत्र में अव्यवस्था फैलाई गई लेकिन उसके बाद भी वह महिलाएं अपने फैसले में अडिग रही और वही आज देश की यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने 1974 से चले आ रहे मांग को पूरा किया और महिलाओं को 33% आरक्षण प्रदान किया है जो एक सराहनीय पहल है ।
विजय बघेल ने आगे कहा मैं तो केवल नाम का प्रत्याशी हूं पाटन में प्रत्याशी तो भाजपा का हर कार्यकर्ता है पाटन की प्रत्येक जानता है और जब मेरे नाम की घोषणा हुई तब कांग्रेस सरकार में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा था की पाटन में सांड और बछड़े की लड़ाई है उन्होंने स्वयं अपने मुख्यमंत्री को सांड का दर्जा दिया था और मुझे बछड़ा कहा था मैं इस मंच के माध्यम से अमरजीत भगत को बता देना चाहता हूं की बछड़े को लोग प्यार और दुलार देते हैं इस प्रकार पाटन की जनता इस विजय नाम के बछड़े को अपना प्यार और दुलार देगी और जिसको अमरजीत भगत ने सांड कहा है ऐसे सांड के नाक में नकेल पाटन की जनता जरूर लगाएगी ।
सर्वप्रथम सभा को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं पाटन आया तब मैंने देखा कि यहां तथाकथित मुख्यमंत्री भरे पड़े है पाटन में कितने मुख्यमंत्री हैं यह स्वयं भूपेश नहीं बता सकते क्योंकि काम के लिए, वसूली के लिए, निर्देशों के लिए, भ्रष्टाचार के लिए, घोटाले के लिए अलग-अलग मुख्यमंत्री हैं जिला या संभागीय मुख्यालय से भी ज्यादा शानदार ऐशगाह की जगह पाटन को बना दिया गया मैं माननीय मुख्यमंत्री से कहना चाहूंगा की पाटन में भव्य रेस्ट हाउस की नहीं उप जेल की जरूरत है क्योंकि जो अत्याचारी लूटखसोट करने वाले, अपराध को बढ़ावा देने वाले, अपराध को करने वाले रक्त बीज राक्षस जैसे कांग्रेसी हैं उनके लिए उप जेल ही उचित रहेगा । मैं भूपेश बघेल को यही कहना चाहूंगा कि आपका तो वक्त आया है हमारा दौर आएगा ।
उन्होने आगे कहा सड़क बनाने के नाम पर केवल कमीशन खोरी हो रही है केवल कांग्रेसियों के लिए सड़क का निर्माण हो रहा है आप आवेदन लेकर के जाइए मुख्यमंत्री के पास, मंत्री के पास या सड़क बनाने वाली विभाग के पास जाओ तो केवल इतना लिख करके दे दीजिए कि मैं कांग्रेसी हूं तो आपके घर के पास तुरंत सड़क का निर्माण हो जाएगा पाटन के लोग अवसाद में क्यों है पूछना चाहता हूं क्यों पाटन क्षेत्र में हत्या, पाटन क्षेत्र में आत्महत्या, पाटन क्षेत्र में ही गोलीबारी, पाटन क्षेत्र में ही नशे का कारोबार पाटन क्षेत्र में ही हुए का कारोबार पाटन से लगे क्षेत्रों में अपराधों का बढ़ना क्यों हो रहा है हर अपराधी कांग्रेसी है या हर कांग्रेसी अपराधी है ये कांग्रेस की रीति नीति है ।
अजय चंद्राकर ने कहा नरवा गरवा घुरवा बाड़ी ऐसे चार चिन्हारी को लेकर के यह कांग्रेस की सरकार लगातार केवल आडंबर कर रही है इन्होंने कागजों में 10000 गौठनो का निर्माण दिखाए परंतु आज तक एक गौठन की स्थिति ऐसी नहीं है जहां पर उचित गायों की व्यवस्था हो सके या उनके चारे की व्यवस्था हो सके सारा का सारा पैसा कमीशन खोरी में चला गया पैसा लाने का कार्य केंद्र से विजय बघेल करते हैं और खाने का कार्य भूपेश बघेल कर रहे हैं चाहे मनरेगा का कार्य हो 15वे वित्त का कार्य हो यहां के सांसद और विधायक प्रत्याशी विजय बघेल पूरी मेहनत के साथ पैसा लाने का कार्य कर रहे हैं परंतु उनका केवल दुरुपयोग कांग्रेस सरकार के द्वारा की जा रही है भूपेश बघेल कहते हैं कि वह छत्तीसगढ़ में विकास का कार्य कर रहे हैं नरवा का भी उन्होंने निर्माण किया है ऐसा भूपेश बघेल जी का कहना है मैं तो कहता हूं कि किसी जंगल में जाकर के उन्होंने उन नरवा का निर्माण किया होगा क्योंकि जंगल में मोर नाचा किसने देखा वाली कहावत तो हर कोई जानता है ।
सभा के मुख्य वक्ता रघुवर दास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जब-जब चुनाव आता है प्रदेश में जब-जब चुनाव आता है कांग्रेस नारा देती है कि कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ परंतु वही कांग्रेस चुनाव के पश्चात पूंजीपति सिंडिकेट शराब कारोबारी कोयला माफिया के साथ मिलकर के घोटाले कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार करने का कार्य करती है देश में 50 साल से ज्यादा पंचायत से लेकर के संसद तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन उसके पश्चात भी कभी भी उन्होंने गरीबों की चिंता नहीं की और कांग्रेस कहती है कि कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ ।
उन्होंने आगे कहा उन्होंने आगे कहा कि जब इस देश में एक गरीब परिवार का बेटा प्रधानमंत्री बनता है तो वह सब की सोचता है सबके विकास के लिए कार्य करता है ऐसे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी गरीबों के लिए निरंतर 9 वर्षों से कार्य कर रहे हैं गरीबों को आवास की व्यवस्था शौचालय की व्यवस्था बिजली की व्यवस्था गैस कनेक्शन की व्यवस्था स्वास्थ्य की व्यवस्था निरंतर मोदी जी करते आ रहे हैं और 9 वर्ष के कार्यकाल में आज वह दिन भी आ चुका है हम सबके बीच कि मोदी जी की सरकार में भारत ने चांद पर भी अपना तिरंगा लहराया है ।
उन्होंने सभा के माध्यम से भूपेश बघेल को ललकारते हुए कहा कि भूपेश बघेलआप भूपेश बैंक का संचालन कर रहे हैं जिसका सारा पैसा दिल्ली के कांग्रेस दरबार में जाता है कोयला घोटाला शराब घोटाला रेत घोटाला गोबर घोटाला कमीशन खोरी के पैसे भ्रष्टाचार के पैसे रिश्वत के पैसे सब का पैसा भूपेश बैंक में जमा हो करके दिल्ली के कांग्रेस दरबार में पहुंचाया जाता है भूपेश बघेल कभी भी छत्तीसगढ़ के तहसील नहीं हो सकते है ।
रघुवर दास ने आगे कहा कि किसी राज्य और देश का भविष्य नौजवान होते हैं परंतु आज छत्तीसगढ़ के नौजवान नवयुवक नशे के गिरफ्त में जुआ सट्टा अपराधों के गिरफ्त में 5 वर्षों में युवाओं के लिए कोई ठोस पहल भूपेश बघेल की सरकार ने नहीं किया है रोजगार देने की बात की वह भी पूरा नहीं हुआ बेरोजगारी भत्ता देने की बात की वह भी पूरा नहीं हुआ और कुछ नियुक्तियां भी हुई पीएससी के माध्यम से उसमें भी बड़ा घोटाला हुआ पीएसी के नियुक्तियों में नौकरियों में केवल कांग्रेसियों के करीबियों को रिश्तेदारों को अधिकारियों के करीबियों को रिश्तेदारों को नौकरी मिली आने वाला चुनाव छत्तीसगढ़ की अस्मिता के लिए लड़ा जाएगा अस्मिता को बचाने के लिए लड़ा जाएगा ।
उन्होंने आगे कहा कि नेहरू गांधी खानदान ने ही भारत को आजादी नहीं दिलाए यह तो दूषित इतिहास पड़ा करके महापुरुषों के साथ अन्याय करने वाले लोग हैं कांग्रेसी । इन्होंने कभी भी लाल बहादुर शास्त्री चंद्रशेखर आजाद राजगुरु सुखदेव और यहां तक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को भी किसी प्रकार से सम्मान नहीं दिए पूरे विश्व में सबसे बड़ा किसी महापुरुष की मूर्ति बनी हैं तो वह लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जिसे सारा विश्व स्टेचू ऑफ यूनिटी के नाम से जानता है ।एक परिवार या परिवारवाद की पार्टी अपनी जागीर समझती है देश को पर अब ऐसा नहीं होने वाला है छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुक्त होगा भारत कांग्रेस मुक्त होगा ।
आयोजित आमसभा में भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक दयाराम साहू, जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, अरविंदर खुराना, राजू निषाद, खेमलाल साहू, लोकमणी चंद्राकर, लालेश्वर साहू, जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, मंडल महामंत्री लोकेश कुमार साहू, धर्मेंद्र सिन्हा, कैलाश यादव, उत्तरा सोनवानी, हरिशंकर, विनय चंद्राकर, राजेंद्र पिपरिया, राजेश बंछोर, वरिष्ठ कार्यकर्ता शरद बघेल, पोशुराम निर्मलकर, दिनेश वर्मा संजय बघेल महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या कलिहारी, कृष्णा भाले नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक प्रकाश चंद्राकर अखिलेश मिश्रा शरद वर्मा दामोदर चक्रधारी केवल देवांगन, कुणाल शर्मा केशव बंछोर सागर सोनी मोहन साहू नारद सेन उपस्थित रहे |